PM Kisan 19th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली 19वीं किश्त का इंतजार खत्म होने वाला है। केंद्र सरकार इस बार की किश्त फरवरी 2025 के अंत तक जारी करेगी। केंद्र की मोदी सरकार सोमवार 24 फरवरी को किश्त ट्रांसफर कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक कृषि कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में यह पैसा डायरेक्ट ट्रांसफर करेगी।
हर साल मिलता है 6,000 रुपये
पीएम किसान योजना के तहत सरकार देश के किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। यह रकम तीन किश्तों में यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे बैंक खाते में भेजती है। अभी तक 18 किश्तें किसानों को दी जा चुकी हैं। 18वीं किश्त 15 अक्टूबर 2024 को जारी हुई थी। अब सरकार 19वीं किश्त 24 फरवरी तक जारी करने जा रही है।
कौन-कौन उठा सकता है योजना का फायदा?
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें पूरी करना जरूरी है।
किसान सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
अगर कोई इनकम टैक्स भरता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
परिवार में केवल एक सदस्य को ही इस योजना का फायदा मिलेगा।
अगर ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई गई, तो किश्त अटक सकती है।
अगर किसान चाहते हैं कि उनकी 19वीं किश्त समय पर मिले, तो उन्हें e-KYC पूरी करनी होगी। ई-केवाईसी कराने के लिए किसान PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर अपनी केवाईसी अपडेट करा सकते हैं।
कैसे चेक करें किश्त का स्टेटस?
यदि आप देखना चाहते हैं कि आपकी किश्त आई है या नहीं, तो PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
वेबसाइट खोलें और ‘किसान कॉर्नर’ पर जाएं।
‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
‘Get Data’ पर क्लिक करें।
अब आपकी किश्त की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
समस्या आने पर कहां करें संपर्क?
अगर किसानों को कोई परेशानी हो रही है, तो वे PM Kisan Yojana हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
155261 या 1800115526 (टोल-फ्री)
पीएम किसान की 19वीं किश्त का पैसा 24 फरवरी तक किसानों के खाते में आएगा। लेकिन इसके लिए किसानों को अपनी e-KYC पूरी करनी होगी। अगर e-KYC नहीं कराई गई, तो पैसा अटक सकता है। इसलिए समय पर जरूरी काम पूरे कर लें और आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेते रहें।