PM Kisan: पीएम किसान में दिया नाम आधार से है अलग? तो अटक जाएगी 20वीं किश्त, जानें कैसे करें ठीक
PM Kisan: देशभर के लाखों किसान इस समय बेसब्री से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार की इस डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन बराबर किश्तों में मिलते हैं
PM Kisan: देशभर के लाखों किसान इस समय बेसब्री से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं।
PM Kisan: देशभर के लाखों किसान इस समय बेसब्री से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार की इस डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन बराबर किश्तों में मिलते हैं। किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की किश्त सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। अगर आप चाहते हैं कि 20वीं किश्त समय पर मिले, तो जल्दी से जल्दी eKYC पूरी करें और अपना नाम, अकाउंट और आधार डिटेल्स चेक कर लें। कई बार किसानों की किश्त इस वजह से अटक गई है, जब योजना में दिया नाम आधार से अलग मिला है।
20वीं किश्त कब आएगी?
हालांकि अब तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के पहले हफ्ते में इस किश्त को जारी कर सकते हैं। पिछली यानी 19वीं किश्त फरवरी 2025 में आई थी, ऐसे में अब 20वीं किश्त का समय आ चुका है। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में इसे जारी करेंगे।
आधार से नाम मेल नहीं खा रहा तो अटक सकती है किश्त
कई किसानों की किश्त सिर्फ इस वजह से रुक जाती है कि उनके पीएम किसान फॉर्म में भरा नाम, आधार कार्ड से मेल नहीं खाता। कई बार नाम लोकल भाषा में दर्ज हो जाता है या मिडल नेम छूट जाता है, जिससे आधार से मिलान नहीं हो पाता और किश्त रुक जाती है।
नाम सुधारने के लिए क्या करें?
ऑनलाइन तरीका
वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
Farmer Corner में Updation of Self Registered Farmer पर क्लिक करें।
आधार नंबर और कैप्चा भरें।
आधार कार्ड में जैसा नाम है, वैसा ही भरकर सबमिट करें।
ऑफलाइन तरीका
नजदीकी CSC सेंटर या कृषि विभाग दफ्तर जाएं।
अपने साथ आधार कार्ड, जमीन के कागज़, बैंक पासबुक और PM-Kisan ID लेकर जाएं।
वहां से नाम, खाता या अन्य डिटेल्स सही करवा सकते हैं।
e-KYC क्यों जरूरी है?
PM किसान की वेबसाइट के अनुसार eKYC करना अनिवार्य है। बिना eKYC के कोई भी किसान किश्त का लाभ नहीं ले सकता। eKYC दो तरीकों से हो सकती है।
OTP आधारित eKYC (मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी)
CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक के जरिए eKYC
अपनी किश्त का स्टेटस कैसे करें चेक?
https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
Know Your Status पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर भरें।
स्क्रीन पर आपकी किश्त का स्टेटस देख सकते हैं।
लाभार्थी लिस्ट में नाम ऐसे करें चेक
वेबसाइट पर Beneficiary List पर क्लिक करें
राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव चुनें।
Get Report पर क्लिक करें।
पूरे गांव की लाभार्थी लिस्ट दिख जाएगी।
PM-Kisan के लिए कौन पात्र है?
भारतीय नागरिक होना चाहिए।
खेती करने वाली ज़मीन का मालिक होना चाहिए।
छोटे और सीमांत किसान ही पात्र हैं।
अगर किसी ने 10,000 रुपये या उससे ज़्यादा पेंशन ली है या इनकम टैक्स भरा है, तो वह पात्र नहीं है।
नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
वेबसाइट पर जाएं https://pmkisan.gov.in
New Farmer Registration पर क्लिक करें।
आधार नंबर और कैप्चा भरें।
बाकी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
सहायता के लिए कहां संपर्क करें?
किसी भी तरह की मदद के लिए इन हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क करें।