PM Kisan 20th Installment Date: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। यह किस्त खरीफ सीजन (जून-अक्टूबर) के दौरान मिलने वाली है। इसलिए इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
PM Kisan 20th Installment Date: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। यह किस्त खरीफ सीजन (जून-अक्टूबर) के दौरान मिलने वाली है। इसलिए इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
किसान अब धान (चावल), मक्का, कपास, सोयाबीन, मूंगफली और अरहर (तूर दाल) की बुआई की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से किसानों के लिए पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त बड़ा सहारा बन सकती है।
पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की वित्तीय सहायता देती है। इसे ₹2,000 की तीन किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल पर सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इसका मकसद आर्थिक से कमजोर किसानों को खाद, बीज और पानी जैसी जरूरतों के लिए वित्तीय मदद देना है।
कब आएगी 20वीं किस्त?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। इसमें सरकार ने लगभग ₹22,000 करोड़ की रकम करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी।
वहीं, योजना की 20वीं किस्त जून 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। हालांकि सरकार की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
20वीं किस्त का लाभ कैसे मिलेगा?
कृषि मंत्रालय ने मई 2025 में पीएम किसान योजना के लिए सैचुरेशन ड्राइव चलाई थी। इसमें सभी पात्र किसानों को समय रहते जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा गया था, ताकि उन्हें 20वीं किस्त का लाभ बिना किसी दिक्कत के मिल सके।
e-KYC और आधार लिंक अनिवार्य
अगली किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसमें e-KYC पूरा होना सबसे जरूरी है। साथ ही, आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
अगर ये शर्तें पूरी नहीं की जातीं, तो किस्त अटक सकती है या देरी हो सकती है। सरकार ने पहले भी साफ किया है कि बिना e-KYC के किस्त जारी नहीं होगी।
e-KYC करने का पूरा प्रोसेस
अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं, वे नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर बायोमैट्रिक केवाईसी भी कर सकते हैं।
बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएम किसान योजना का लाभ आपको मिलेगा या नहीं, इसे आप PM-KISAN पोर्टल पर जाकर ‘Beneficiary Status’ में चेक कर सकते हैं। वहां आधार नंबर या खाता नंबर दर्ज करके यह देखा जा सकता है कि अगली किस्त के लिए पात्रता बनी है या नहीं।
अगर बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो संबंधित कृषि अधिकारी से संपर्क करें। e-KYC और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का प्रोसेस भी पूरा कर लें, इसके चलते भी 20वीं किस्त अटक सकती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।