PM Kisan 20th Installment: आज 2 अगस्त को किसानों के खातों में आएंगे 2,000 रुपये, ध्यान रखें ये जरूरी बातें
PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी करने जा रहे हैं। इस मौके पर 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में सीधे 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे
PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है।
PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी करने जा रहे हैं। इस मौके पर 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में सीधे 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। पिछली यानी 19वीं किश्त फरवरी 2025 में दी गई थी।
किन्हें मिलेगा फायदा?
इस बार भी पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने जरूरी शर्तें पूरी की हैं। सरकार ने साफ कहा है कि जिन किसानों की जानकारी अधूरी या गलत होगी, उनकी किश्त अभी रोकी जाएगी। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही सारी जानकारी अपडेट हो जाती है, उन्हें बाकी का अमाउंट अगली किश्त में मिल जाएगा।
जरूरी शर्तें क्या हैं?
e-KYC पूरी होनी चाहिए।
आधार कार्ड जमीन के रिकॉर्ड से लिंक होना चाहिए।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट सही होने चाहिए।
e-KYC क्यों जरूरी है?
e-KYC यानी आपकी पहचान की पुष्टि करना। सरकार चाहती है कि जो पैसा दिया जा रहा है, वह सही किसान तक पहुंचे। e-KYC करने के तीन तरीके हैं।
OTP आधारित e-KYC: मोबाइल नंबर से
बायोमेट्रिक e-KYC - नजदीकी CSC सेंटर पर
फेशियल ऑथेंटिकेशन - UIDAI की नई सुविधा से
अगर आपने अब तक e-KYC नहीं किया है, तो तुरंत करा लें। नहीं तो किश्त अटक सकती है।
अपना नाम कैसे चेक करें?
वेबसाइट खोलें https://pmkisan.gov.in
Know Your Status पर क्लिक करें।
आधार या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
देखें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।
यह भी जांचें कि e-KYC अपडेट है या नहीं।
योजना से जुड़ी जरूरी बातें
योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी।
हर साल किसानों को 6,000 रुपये मिलते हैं।
तीन किश्तों में आता है पैसा
अप्रैल-जुलाई
अगस्त-नवंबर
दिसंबर-मार्च
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
भारतीय नागरिक हो
खेती योग्य जमीन हो
इनकम टैक्स न भरता हो
कोई संस्थागत किसान न हो
10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन न लेता हो
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
New Farmer Registration पर क्लिक करें।
आधार नंबर डालें, जरूरी जानकारी भरें।
सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
कोई सवाल हो तो कहां संपर्क करें?
हेल्पलाइन नंबर: 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें
तो अगर आप भी इस बार की किश्त का इंतजार कर रहे हैं, तो जरूरी डॉक्यूमेंट और e-KYC जरूर चेक कर लें। पैसे का फायदा तभी मिलेगा जब सारी जानकारी अपडेट और सही होगी।