PM Kisan की 20वीं किश्त अगस्त की इस तारीख को आएगी, सरकार ने किया ऐलान, किसान चेक करें स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से योजना की 20वीं किश्त जारी करेंगे

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी है।

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से योजना की 20वीं किश्त जारी करेंगे। यानी, चार दिनों के अंदर 2000 रुपये की किश्त किसानों के बैंक खाते में होगी। पीएम मोदी हर पात्र किसान के खाते में 2,000 रुपये का अमाउंट डायरेक्ट ट्रांसफर कर देंगे। इससे पहले 19वीं किश्त फरवरी 2025 में दी गई थी।

किन किसानों को मिलेगा 20वीं किश्त का फायदा

20 किश्त उन्हीं किसानों को मिलती है जिन्होंने अपना e-KYC पूरा किया है। आधार को जमीन रिकॉर्ड से लिंक किया है। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और जानकारी सही दी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार जिन किसानों ने यह जरूरी प्रोसेस पूरा नहीं किया है, उनकी किश्त रोकी जाएगी। लेकिन जैसे ही वे सब अपडेट पूरा करते हैं, पिछली बकाया किश्तों के साथ पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

e-KYC कैसे करें?


e-KYC सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है। इसे तीन तरीकों से पूरा किया जा सकता है।

OTP आधारित e-KYC – मोबाइल नंबर से

बायोमेट्रिक e-KYC – कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर

फेशियल ऑथेंटिकेशन – UIDAI के नए सिस्टम से

अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं किया है, तो जल्द करें नहीं तो किश्त रुक सकती है।

कैसे चेक करें लाभार्थी स्टेटस?

वेबसाइट खोलें – https://pmkisan.gov.in

Know Your Status पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें।

देखें कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं।

साथ ही यह भी चेक कर लें कि आपका eKYC पूरा है या नहीं।

PM Kisan Yojana क्या है?

यह योजना 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये किश्त तीन इंस्टॉलमेंट में किसानों को दी जाती है।

अप्रैल-जुलाई

अगस्त-नवंबर

दिसंबर-मार्च

हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये सीधे DBT के जरिए भेजे जाते हैं।

कौन हैं पात्र किसान?

भारतीय नागरिक होना चाहिए।

उसके पास खेती योग्य जमीन हो।

वह छोटा या सीमांत किसान हो।

वह इनकम टैक्स ना भरता हो।

10,000 रुपये या उससे अधिक पेंशन ना पाता हो।

संस्थागत भूमि धारक ना हो।

कैसे करें अप्लाई?

https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

New Farmer Registration पर क्लिक करें।

आधार नंबर और कैप्चा भरें।

जरूरी डिटेल भरें और Yes पर क्लिक करें।

फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट ले लें।

किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर कॉल करें

155261 या 011-24300606

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 30, 2025 2:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।