Pm kisan 20th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे 9.8 करोड़ किसानों के लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक बड़े जनसभा में अगली किश्त की घोषणा कर सकते हैं। इस बार भी किसानों को 2,000 रुपये का अमाउंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।
PM Kisan योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी, जब तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में इसकी घोषणा की थी। इसके तहत केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जो तीन किस्तों में यानी चार महीने में 2,000 रुपये दिये जाते हैं। ये सीधे किसानों के बैंक खाते में आते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में से एक मानी जाती है।
अब तक 19 किस्तें दी जा चुकी हैं।
19वीं किश्त: फरवरी 2025 में जारी हुई थी।
18वीं किश्त: अक्टूबर 2024 में दी गई थी।
17वीं किश्त: जून 2024 में मिली थी।
किसे मिलता है योजना का लाभ?
PM Kisan योजना का लाभ पाने के लिए व्यक्ति को ये योग्यताएं पूरी करनी होती हैं।
वह भारतीय नागरिक होना चाहिए
उसके पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए
वह छोटा या सीमांत किसान होना चाहिए
वह 10,000 रुपये या उससे ज्यादा की पेंशन न पा रहा हो।
वह संस्थागत भूमिधारी (Institutional Landholder) न हो।
सरकार ने साफ किया है कि PM Kisan के लाभ के लिए e-KYC अनिवार्य है। किसान OTP आधारित eKYC pmkisan.gov.in वेबसाइट पर या फिर निकटतम CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक eKYC करवा सकते हैं।
https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
Know Your Status पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालें।
लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करें
Beneficiary List पर क्लिक करें।
राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव चुनें।
Get Report पर क्लिक करें।
कैसे करें नए किसान रजिस्ट्रेशन?
वेबसाइट पर जाएं https://pmkisan.gov.in
New Farmer Registration पर क्लिक करें।
आधार नंबर और कैप्चा डालें।
PM-KISAN Helpline: 155261