PM Kisan: आ गई पीएम किसान की 21वीं किश्त, इस तरीके से जानें आपको 2000 रुपये मिले या नहीं?

PM Kisan 21st Instalment: देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में आज 2000 रुपये आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan 21st Instalment: देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में आज 2000 रुपये आ गए हैं।

PM Kisan 21st Instalment: देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में आज 2000 रुपये आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने इस बार किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये भेजे हैं, जिससे 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा मिला है। मोदी ने आज कोयंबटूर में साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए।

क्या है PM किसान योजना?

PM किसान सम्मान निधि देश के किसानों के लिए सबसे बड़ी लाभार्थी योजना हैयोजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैये पैसा किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से तीन बराबर किश्तों में भेजे जाते हैं। हर बार किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये आते हैं। किश्त हर 4 महीने में आती है। सरकार पहले ही 20 किश्तों में किसानों को 3.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का अमाउंट दे चुका है। पिछली 20वीं किश्त अगस्त में जारी हुई थी और इससे 9.8 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था।

21वीं किश्त के बाद किसान क्या कर रहे हैं?

किश्त जारी होते ही देशभर के किसान यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके खाते में पैसा आया या नहींखासकर ग्रामीण इलाकों में बैंक मैसेज और पासबुक अपडेट सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं। यदि आप भी PM-KISAN के लाभार्थी हैं, तो नीचे दिए आसान तरीकों से अपना स्टेटस तुरंत चेक कर सकते हैं।


1. PM-KISAN वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें

वेबसाइट खोलें: pmkisan.gov.in

होमपेज पर Know Your Status पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या PM-Kisan ID डालें।

कैप्चा डालकर Get Status दबाएं।

स्क्रीन पर आपको पता चल जाएगा कि किश्त आई है या नहीं

ट्रांजैक्शन की तारीख

आपका लाभार्थी स्टेटस क्या है

2. PM-Kisan मोबाइल ऐप से चेक करें

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप ऐप से भी स्टेटस देख सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से PM-KISAN Mobile App डाउनलोड करें

Beneficiary Status चुनें।

आधार या मोबाइल नंबर डालें।

ऐप में आपकी सभी पिछली और नई किश्तों का पूरा विवरण दिख जाएगा।

3. बैंक पासबुक या SMS अलर्ट देखें

किश्त सीधे आपके बैंक खाते में आती है।

अगर SMS नहीं आया तो नजदीकी बैंक में जाकर पासबुक अपडेट करें।

या मोबाइल बैंकिंग/एईपीएस से बैलेंस देखें।

ग्रामीण क्षेत्रों में कई किसान Aadhaar आधारित फिंगरप्रिंट स्कैन से भी बैलेंस चेक कर लेते हैं।

4. यहां लें मदद

अगर आपके स्टेटस में Pending, On Hold या Rejected दिख रहा है, तो नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर जानकारी ले सकते हैं। अक्सर कारण आधार में गलत नाम, बैंक डिटेल मैच न होना या अधूरी e-KYC जरूरी है।

5. e-KYC पूरा करना है अनिवार्य

बहुत से किसानों की किश्त सिर्फ इसलिए रुकती है क्योंकि उनकी e-KYC पूरी नहीं होती। इसे आप ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर या CSC पर जाकर बायोमेट्रिक KYC करा सकते हैं।

जापान में बॉन्ड्स की कीमतों में बड़ी गिरावट, इंडिया में इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।