PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों के खाते में 19वीं किश्त सोमवार, 24 फरवरी को आने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किश्त जारी करेंगे। इस बार 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर होने जा रहे हैं। 18वीं किश्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी। 18वीं किश्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी हुई थी।
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। अगले सप्ताह 19वीं किश्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। पीएम-किसान योजना को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और इसे 1 दिसंबर 2018 से इफेक्टिव किया गया। स्कीम के तहत हर लाभार्थी किसान को 2,000 रुपये की 3 बराबर किश्तों में साल में कुल 6,000 रुपये मिलते हैं।
किश्त जारी होने के बाद ऐसे चेक करें स्टेटस
योजना का लाभ सही किसानों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार ने e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) अनिवार्य कर दिया है। अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप PM किसान पोर्टल पर जाकर OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो नजदीकी CSC (Common Service Centre) जाकर फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के जरिए e-KYC करा सकते हैं।
लाभार्थी किसानों की लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम