PM Kisan: क्या किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये मिलेंगे? दरअसल, देश के तीन राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त पहले ही जारी कर दी गई है। ऐसे में बाकि राज्यों के किसान उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली से पहले किश्त मिल जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना की 21वीं किश्त का इंतजार अब पूरे देश के किसान कर रहे हैं।