Get App

PM Kisan: दिवाली से पहले आएगा पीएम किसान का पैसा? 3 राज्यों के किसानों को मिल चुके हैं 2000 रुपये

PM Kisan: क्या किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये मिलेंगे? दरअसल, देश के तीन राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त पहले ही जारी कर दी गई है। ऐसे में बाकि राज्यों के किसान उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली से पहले किश्त मिल जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:09 PM
PM Kisan: दिवाली से पहले आएगा पीएम किसान का पैसा? 3 राज्यों के किसानों को मिल चुके हैं 2000 रुपये
PM Kisan: क्या किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये मिलेंगे?

PM Kisan: क्या किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये मिलेंगे? दरअसल, देश के तीन राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त पहले ही जारी कर दी गई है। ऐसे में बाकि राज्यों के किसान उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली से पहले किश्त मिल जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना की 21वीं किश्त का इंतजार अब पूरे देश के किसान कर रहे हैं।

पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के किसानों को मिली एडवांस किश्त

सरकार ने इस बार पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 27 लाख किसानों को एडवांस में पेमेंट किया है। दरअसल, हाल में इन राज्यों में आई बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में केंद्र ने राहत के तौर पर पहले ही किश्त जारी कर दी। अब बाकी राज्यों के किसान जानना चाहते हैं कि उनके खातों में पैसा कब आएगा।

बाकी किसानों को कब मिलेगा लाभ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें