PM Kisan की 20वीं किश्त 18 जुलाई को मिलेगी! किसान लिस्ट में तुरंत चेक करें नाम, ये है तरीका
PM Kisan: देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार है। क्या ये किश्त आज शुक्रवार 18 जुलाई को आएगी? क्या पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी से 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे? जानिये अपडेट..
PM Kisan: देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार है।
PM Kisan: देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा के दौरान यह किश्त जारी कर सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 की किश्त दी जाती है। पहले 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिसमें 19वीं किश्त फरवरी 2025 में आई थी। आमतौर पर जून में ये किश्त दी जाती है, लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है।
क्या आज आएगी 20वीं किश्त?
अगर रिपोर्ट्स सही हैं तो 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी एक बटन दबाकर किसानों के बैंक खातों में 2,000 सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इस पर सरकार की तहफ से आधिकारिक तौर पर या पीएम किसान की वेबसाइट पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
योजना का लाभ उठाने के लिए होनी चाहिए eKYC
योजना का लाभ पाने के लिए किसानों का eKYC पूरा होना, बैंक खाता आधार से लिंक होना और जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट सही होने जरूरी हैं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये करके मिलती है। यह रकम सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
अगर आप भी योजना के लाभार्थी हैं तो ये करें अपडेट
जमीन की जानकारी अपडेट करने के स्टेप्स।
PM-Kisan वेबसाइट खोलें। https।//pmkisan.gov.in
होमपेज पर State Transfer Request पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर भरें।
कैप्चा कोड डालें, फिर Get OTP पर क्लिक करें।
OTP डालें
अपने नाम की जमीन से जुड़ा दस्तावेज (खसरा, खतौनी आदि) अपलोड करें।
जानकारी चेक करें और सबमिट करें।
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी बातें
आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की सुविधा चालू होनी चाहिए।
e-KYC पूरा होना चाहिए
PM-Kisan पोर्टल पर जाकर Know Your Status से आधार लिंकिंग की स्थिति चेक करें।
कैसे देखें कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है?
वेबसाइट पर जाएं। https।//pmkisan.gov.in
होमपेज पर भारत का नक्शा दिखेगा
उसमें पीले रंग की Dashboard टैब पर क्लिक करें।
Village Dashboard में जानकारी भरें।
राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत चुनें।
Get Report पर क्लिक करें।
लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
अगर आप योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो समय रहते सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और eKYC अपडेट कर लें। किश्त का पैसा उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी सारी जानकारियां सही और अपडेटेड होंगी।