PM Kisan: जून में आएगी पीएम किसान की 20वीं किश्त! किसानों के बैंक खाते में आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किश्त जून 2025 में किसानों के खातों में आने की संभावना है। इस किश्त में पात्र किसानों को 2000 रुपये का पैसा मिलेगा। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है

अपडेटेड May 02, 2025 पर 7:53 AM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किश्त जून 2025 में किसानों के खातों में आने की संभावना है।

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किश्त जून 2025 में किसानों के खातों में आने की संभावना है। इस किश्त में पात्र किसानों को 2000 रुपये का पैसा मिलेगा। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसी उम्मीद जूने के तीसरे या चौथे हफ्ते में 2000 रुपये की किश्त किसानों के बैंक खाते में आ सकती है।

अब तक कितनी किश्तें जारी हुईं?

इससे पहले 19वीं किश्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी, जिससे 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ हुआ था। इनमें से 2.4 करोड़ महिलाएं भी थीं। 18वीं किश्त अक्टूबर 2024 में और 17वीं किश्त जून 2024 में दी गई थी। सरकार हर साल तीन किस्तों में किसानों को 6000 रुपये की सहायता देती है, जिससे हर चार महीने में 2,000 रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।


PM-KISAN योजना का उद्देश्य

PM-KISAN योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपनी खेती से जुड़ी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर सकें और उनकी आय में बढ़ोतरी हो। इस योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाता है, इससे पारदर्शिता बनी रहती है।

कौन पात्र है?

ऐसे किसान जिनके नाम पर कृषि योग्य जमीन है, वे इस योजना के लिए पात्र होते हैं। हालांकि, कुछ केटेगरी इस योजना से वंचित रखी गई हैं।

संस्थागत भूमिधारी: ट्रस्ट या संस्था के नाम पर जमीन होने पर योजना का फायदा नहीं मिलता।

सरकारी कर्मचारी: केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी पात्र नहीं हैं। इसमें चतुर्थ श्रेणी व मल्टी टास्किंग स्टाफ को छूट दी है।

प्रोफेशनल लोग: रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए आदि को योजना से बाहर रखा गया है।

टैक्सपेयर्स: जिन किसानों ने पिछले आकलन वर्ष में आयकर भरा है, वे योजना के अंतर्गत नहीं आते।

कैसे चेक करें पेमेंट की स्थिति?

किसान अपनी किश्त की स्थिति PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने बैंक खाता और आधार कार्ड की जानकारी अपडेट रखनी होगी, ताकि भुगतान में कोई देरी न हो। अगर आप पात्र किसान हैं और आपके दस्तावेज सही हैं, तो जून 2025 में आने वाली 20वीं किश्त का लाभ सीधे आपके खाते में मिलेगा। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी जानकारी अपडेट करें और आधिकारिक पोर्टल पर स्टेटस को चेक करते रहें।

ear cannot receive benefits.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 02, 2025 7:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।