PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी, क्या इस कारण अटकी है किसानों की किश्त?
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के खाते में जारी कर दी है। इस बार केंद्र सरकार ने देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के खाते में जारी कर दी है।
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के खाते में जारी कर दी है। इस बार केंद्र सरकार ने देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। हर किसान के खाते में 2,000 रुपये की किश्त भेजी गई है।
PM किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन किश्तों में 2,000-2,000 रुपये सीधे बैंक खाते में जमा होंगे। हालांकि कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में अभी तक यह किश्त नहीं आई है। इसका कारण उनकी योग्यता से जुड़ी शर्तें या दस्तावेजों में गड़बड़ी हो सकती है।
कौन-से किसान 21वीं किश्त पाने के योग्य हैं?
भारतीय नागरिक होना जरूरी।
किसान के नाम पर खेती योग्य जमीन हो।
छोटा या सीमांत किसान होना।
10,000 रुपये से कम पेंशन पाने वाले ही पात्र।
आयकर (Income Tax) न भरा हो।
संस्थागत भूमि धारक न हों।
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार केवल उन किसान परिवारों को लाभ मिलेगा जिनके किसी सदस्य ने बड़े सरकारी पद नहीं संभाले हैं या जिनकी आमदनी लिमिट से अधिक नहीं है।
कौन-से किसान योजना से बाहर कर दिए जाते हैं?
इन केटेगीर के किसान PM किसान का लाभ नहीं ले सकते।
संस्थागत भूमि धारक जैसे कंपनियां, ट्रस्ट आदि, वे परिवार जिनका कोई सदस्य राष्ट्रपति, राज्यपाल या अन्य संवैधानिक पद पर रहा हो। वर्तमान या पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर आदि हो। सरकारी नौकरी में हो ग्रुप D/चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर। इसके अलावा 10,000 से ज्यादा पेंशन ले रहा हो (ग्रुप D को छोड़कर)। इसके अलावा आयकरदाता हो, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल हों और प्रैक्टिस कर रहे हों।
कई किसानों की किश्त क्यों रुकी हुई है?
वे किसान जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी।
ऐसे परिवार जहां पति-पत्नी दोनों, या एक वयस्क और एक नाबालिग को योजना का लाभ मिल रहा हो।
अधूरी eKYC
ऐसे मामलों में किश्त अस्थायी रूप से रोक दी गई है, जब तक कि फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो जाता। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी स्थिति PM किसान पोर्टल के Know Your Status (KYS) सेक्शन में जांच लें।
लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें?
PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं
Know Your Status पर क्लिक करें
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर दर्ज करें
पता करें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं
ध्यान रखें कि eKYC पूरी होना जरूरी है
PM किसान: दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना
2019 में शुरू हुई यह योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम बन चुकी है। अब तक केंद्र सरकार 21 किश्तों में 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों तक पहुंचा चुकी है। इसमें 2.4 करोड़ महिला किसान भी शामिल हैं।