PM Kisan 17th Installment: अगले हफ्ते मंगलवार 18 जून को आएंगे किसानों के खाते में 2000 रुपये, सरकार ने किया ऐलान

PM Kisan: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) योजना की 17वीं किश्त जारी करने के लिए तैयार हैं। यह घोषणा केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की

अपडेटेड Jun 15, 2024 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) योजना की 17वीं किश्त जारी करेंगे।

PM Kisan: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) योजना की 17वीं किश्त जारी करने के लिए तैयार हैं। यह घोषणा केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उनके मुताबिक किसानों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने का काम उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा।

9.3 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20000 करोड़ रुपये

पीएम-किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। इस योजना के तहत देश के किसानों को ₹6,000 सालना दिये जाते हैं। ये पैसा किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये आते हैं। ये पैसा किसानों को 2,000 रुपये की तीन किश्तों में दिया जाता है। 17वीं किश्त के साथ देश भर के लगभग 9.3 करोड़ किसानों को ₹20,000 करोड़ दिये जाने की योजना है।


पीएम मोदी ने हाल में किया थे फैसले पर साइन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद सबसे पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया और फैसले पर हस्ताक्षर किये। पीएम मोदी ने 10 जून 2024 को किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के फैसले पर हस्तातक्षर किये थे। तभी से करोड़ों किसान अपने बैंक खाते में 2,000 रुपये आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ये इंतजार 18 जून को खत्म हो जाएगा।

इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 17वीं किश्त

पीएम मोदी अगले हफ्ते अपने वाराणसी दौरे के दौरान 18 जून 2024 को पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त जारी करेंगे। यानी, अगले हफ्ते मंगलवार को पीएम किसान का पैसा किसानों के बैंक खाते में आ जाएगा। किसान सबसे पहला अपना पीएम किसान में अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान की लिस्ट में चेक करें अपना नाम

1 - सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।

2 - वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर 'Know Your Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3 - इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर भरना है।

4 - फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज करना है।

5 - इसके बाद आप जैसे ही सारी जानकारी भर देंगे, तो आपको 'गेट डिटेल' वाले बटन पर क्लिक करना है।

6 - ऐसा करते ही आप देखेंगे कि स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ गया है। जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपको अगली किश्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।

इन किसानों को नहीं मिलता पीएम किसान का फायदा

अगर कोई किसान खेती करता है। लेकिन वह खेत उसके नाम न होकर उसके पिता या दादा के नाम है। तब उसे 6000 रुपये सालाना का लाभ नहीं मिलता है। वह जमीन किसान के नाम होनी चाहिए। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते। किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ITR Filing: क्या आपके एंप्लॉयर ने फॉर्म 16 इश्यू कर दिया है? जानिए इसमें देर की क्या वजह है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।