ITR Filing: क्या आपके एंप्लॉयर ने फॉर्म 16 इश्यू कर दिया है? जानिए इसमें देर की क्या वजह है

कंपनियों के लिए अपने एंप्लॉयीज को 15 जून तक फॉर्म 16 जारी कर देना जरूरी है। ज्यादातर कंपनियां डेडलाइन से पहले एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 जारी कर देती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन एंप्लॉयीज को अब तक फॉर्म 16 नहीं मिला है, उन्हें इंतजार कर लेना चाहिए

अपडेटेड Jun 15, 2024 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन एंप्लॉयीज को 15 जून तक फॉर्म 16 नहीं मिलता है, उन्हें अपने एंप्लॉयर से संपर्क करना चाहिए।

नौकरी करने वाले लोगों के लिए फॉर्म 16 जरूरी डॉक्युमेंट है। इससे इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करना आसान हो जाता है। कंपनियां अपने एंप्लॉजी को हर साल फॉर्म 16 इश्यू करती हैं। इसमें एंप्लॉयी की ग्रॉस और नेट इनकम के साथ ही टीडीएस और टीसीएस की जानकारी होती है। कई कंपनियां तय तारीख से पहले एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 इश्यू कर देती हैं, जबकि कुछ कंपनियां ऐसा नहीं कर पातीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियम के मुताबिक, हर कंपनी के लिए 15 जून तक फॉर्म 16 जारी कर देना जरूरी है।

ITR फाइलिंग के लिए जरूरी है फॉर्म 16

टैक्सपेयर्स इनवेस्टमेंट प्रूफ, सैलरी स्लिप, एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) और फॉर्म 26एएस की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। लेकिन, एक्सपर्ट्स की सलाह है कि उन्हें फॉर्म 16 मिलने का इंतजार कर लेना चाहिए। इसकी वजह यह है कि फॉर्म 16 में कंसॉलिडेटेड और वेरिफायड डेटा होता है। इससे टैक्स डेक्लेरेशन में एक्युरेसी बनी रहती है। आम तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होती है।


फॉर्म 16 इश्यू में देरी की वजहें

एंप्लॉयर्स के 15 जून तक फॉर्म 16 जारी नहीं करने की कुछ वजहें हो सकती हैं। इनमें एडमिनिस्ट्रेटिव चैलेंजेज शामिल हैं। खासकर बड़ी कंपनियों में यह समस्या आती है, जिनमें एंप्लॉयीज की संख्या ज्यादा है। फॉर्म 16 तैयार करने में समय लगता है। ऐसे कई मामले होते हैं जिसमें एंप्लॉयी फाइनेंशियल ईयर के बीच में नौकरी छोड़ते हैं या ज्वाइन करते हैं। कुछ मामलों में सैलरी या टैक्स डिडक्शंस में गड़बड़ी होती है। ऐसे में फॉर्म 16 जारी करने के लिए ज्यादा समय चाहिए होता है।

यह भी पढ़ें: ITR Filing: फॉर्म 16 का सही इस्तेमाल करेंगे तो आईटीआर फाइलिंग में नहीं होगी गलती, जानिए आपको क्या ध्यान में रखना है

एंप्लॉयर से संपर्क किया जा सकता है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन एंप्लॉयीज को 15 जून तक फॉर्म 16 नहीं मिलता है, उन्हें अपने एंप्लॉयर से संपर्क करना चाहिए। कंपनी का फाइनेंस डिपार्टमेंट यह बता देगा कि किस तारीख तक फॉर्म 16 जारी कर दिया जाएगा। तब तक उन्हें इंतजार कर लेना चाहिए। आईटीआईर फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इस तरह 15 जून को बाद भी करीब डेढ़ महीने का समय होता है। यह रिटर्न फाइलिंग के लिए पर्याप्त समय है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।