PM Kisan Samman Nidhi: आखिर क्यों हो रही है 20वीं किश्त आने में देरी? सामने आई असली वजह
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी लाखों किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। जून का महीना खत्म होने को है और अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 2025 में इस किश्त को जारी करेंगे
PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है।
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी लाखों किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। जून का महीना खत्म होने को है और अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 2025 में इस किश्त को जारी करेंगे। यहां जानें क्यों हो रही है देरी?
बीते साल जून में आई थी किश्त
पिछले साल 17वीं किश्त जून 2024 में आई थी, इसलिए किसान इस बार भी जून में ही पेमेंट की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन इस बार किश्त में देरी हुई है और अब इसे जुलाई में किसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, सरकार की ओर से अब तक न तारीख तय की गई है और न ही कार्यक्रम या जगह का ऐलान किया गया है।
क्यों हो रही है 20वीं किश्त में देरी?
पीएम किसान योजना के तहत आमतौर पर तीन किश्तें साल में जारी होती हैं— फरवरी, जून और अक्टूबर में। इस बार फरवरी 2025 में 19वीं किश्त आ चुकी है, लेकिन जून में कोई पेमेंट नहीं हुआ। हालांकि, किश्त में देरी की वजह पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तकनीकी प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जांच के चलते किश्त जुलाई में आएगी।
किश्त का पैसा पाने के लिए कौन-कौन से काम किसानों को करने जरूरी हैं?
अगर आप चाहते हैं कि आपकी 20वीं किश्त न रुके, तो नीचे दिए गए जरूरी काम समय पर पूरा कर लें।
1. अपने बैंक खाते से आधार लिंक कराएं
अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो पेमेंट में दिक्कत आ सकती है।
2. e-KYC पूरा करें
PM किसान पोर्टल के अनुसार e-KYC करवाना अनिवार्य है। OTP के जरिए वेबसाइट पर या नजदीकी CSC सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन से यह काम पूरा किया जा सकता है।
3. जमीन के रिकॉर्ड का वैरिफिकेशन कराएं
आपके नाम पर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए और उसका रिकॉर्ड राज्य सरकार के भूलेख पोर्टल में अपडेट होना चाहिए।
4. एप्लिकेशन स्टेटस जांचें
https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर Know Your Status विकल्प में रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार डालकर देखें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं।
अगर आधार और नाम में मेल नहीं खा रहा हो तो क्या करें?
अगर आपके नाम और आधार कार्ड में अंतर है, तो आप नीचे दिए गए तरीकों से इसे ठीक कर सकते हैं।
ऑनलाइन तरीका
वेबसाइट पर जाएं > Farmer Corner > Updation of Self Registered Farmer > आधार नंबर और कैप्चा भरें > नाम सही करके सबमिट करें।
ऑफलाइन तरीका
अपने नजदीकी CSC या कृषि विभाग के ऑफिस में जाएं। साथ में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के कागज और PM किसान ID ले जाएं।
कौन लोग इस योजना के लिए योग्य हैं?
भारत का नागरिक होना चाहिए।
खेती करने योग्य जमीन होनी चाहिए।
छोटे और सीमांत किसान ही पात्र हैं।
10,000 रुपये या उससे ज्यादा पेंशन नहीं मिल रही हो।
इनकम टैक्स न भरा हो।
जमीन किसी संस्था के नाम न हो।
क्या है पीएम किसान योजना?
यह योजना साल 2019 में शुरू हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में हर चार महीने पर 2,000-2,000 रुपये की तीन किश्तों में आता है।
अप्रैल से जुलाई
अगस्त से नवंबर
दिसंबर से मार्च
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
New Farmer Registration पर क्लिक करें।
आधार नंबर और कैप्चा भरें।
सभी जानकारी सही-सही भरें और सबमिट करें।
कहां संपर्क करें?
अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप इन हेल्पलाइन नंबरों 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आप समय पर e-KYC और जरूरी दस्तावेज अपडेट नहीं करेंगे, तो आपकी अगली किश्त अटक सकती है। इसलिए देरी न करें और अभी जरूरी काम पूरे करें।