PM KISAN 14th Installment Date 2023: देश भर के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 14वीं किश्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो इस योजना के तहत 14वीं किश्त मई के अंत तक किसानों के खाते में जारी की जा सकती है। मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो 26 से 31 मई के बीच किसानों के खाते में 14वीं किश्त को जारी किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इस बात की कोई भी आधिकारिक जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। पीएम किसान योजना के तहत अभी तक किसानों के खाते में 13 किश्तें जारी की जा चुकी हैं।
b योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो कि सालाना 6,000 रुपये है। पैसा हर साल तीन किश्तों- अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दिया जाता है। ये पैसा पात्र किसानों को ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये सीधे उनके बैंक खाते में आता है। यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी लेकिन दिसंबर 2018 से लागू हो गई थी।
ऐसे करें योजना के लिए अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले www.pmkisan.gov.in पर जाएं और ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें और अपना आधार और कैप्चा भरें।
स्टेप 3: अपनी सभी जरूरी डिटेल्स को भरें और ‘Yes’ का बटन दबा दें।
स्टेप 4: अपनी सभी जानकारी एप्लिकेशन में भर दें और प्रिंटआउट निकाल लें।
ऐसे चेक करें बेनेफिशयरी की सभी डिटेल
सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
उसके बाद ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर जाएं।
वहां ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें। आप बेनिफिशियरी स्टेटस पर इस लिंक https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं।
1) होम पेज पर आधार नंबर , PM Kisan अकाउंट नबंर और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें।
2) सभी डिटेल भरने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
3) आपका बेनिफिशयरी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।
PM-KISAN की बेनेफिशयरी लिस्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: ‘Beneficiary list’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ड्रॉप डाउन बॉक्स से अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के नाम चुनाव करें।
स्टेप 4: उसके बाद ‘Get report’ पर क्लिक करें। आपके सामने बेनेफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी।