PM Kisan Scheme: किसान योजना के तहत पैसा पाने के लिए न करें ऐसा फ्रॉड, पड़ जाएंगे मुसीबत में

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए 2,000 रुपये साल में तीन बार देती है। सरकार एक साल में कुल 6,000 रुपये किसानों को देती है। कुछ किसान सरकार से इस सहायता को पाने के लिए किसान गलत डॉक्यूमेंट्स या जमीन दिखाकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं

अपडेटेड May 06, 2023 पर 6:06 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को सालाना 6,000 रुपये सरकार को देती है।

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए 2,000 रुपये साल में तीन बार देती है। सरकार एक साल में कुल 6,000 रुपये किसानों को देती है। कुछ किसान सरकार से इस सहायता को पाने के लिए किसान गलत डॉक्यूमेंट्स या जमीन दिखाकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इस तरह का फ्रॉड मत करिये क्योंकि फिर आप परेशानी में फंस सकते हैं। सरकार भी चाहती है कि इस योजना के साथ कोई भी अपात्र किसान इस योजना के साथ न जुड़े।

सरकार सालाना देती है 6000 रुपये

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। किसानों को ये पैसा सालाना आधार पर तीन किश्तों में दिया जाता है। उन्हें हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा सीधे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। हालांकि, अब सरकार का कहना है कि वह इन सभी खातों का वैरिफिकेशन कर रही है। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ने कहा था कि सभी पात्र किसानों को लाभ मिलता रहेगा।


किसानों को जल्द मिलनी है 14वीं किश्त

अब केंद्र सरकार 14 वीं किश्त किसानों के खाते में जल्द ट्रांसफर करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि 14 वीं किश्त मई या जून में किसानों के खाते में आ जाएगी। हालांकि, किश्त कब आएगी इसके बारे में सरकार ने अधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है। अगर आप फर्जी तरीके से किश्त ले रहे हैं तो आपको इसे सरेंडर करना होगा।

यहां चेक करें अपना नाम

सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

इसके बाद 'फॉर्मर कॉर्नर' का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करके रिफंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर में से किसी एक चीज को दर्ज करें।

फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करना है। अब 'गेट डेटा' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद अगर आपको स्क्रीन पर 'You Are Not Eligible For Any Refund Amount' का मैसेज नजर आता है, तो इसका मतलब ये हुआ कि आपको पैसे वापस नहीं करने हैं। जबकि अगर रिफंड का ऑप्शन नजर आ रहा है, तो आपको पैसे वापस करना होगा।

Britannia Industries Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 47% बढ़कर 558 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 13% की उछाल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 06, 2023 6:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।