Britannia Industries Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 47% बढ़कर 558 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 13% की उछाल

Britannia Industries Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने शुक्रवार 5 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 47.06 फीसदी बढ़कर 558.66 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड May 05, 2023 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
Britannia Industries का पूरे FY23 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 52.3% बढ़कर 2,322 करोड़
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Britannia Industries Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने शुक्रवार 5 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 47.06 फीसदी बढ़कर 558.66 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स की ओर लगाए गए 498.4 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। वहीं कंपनी की कारोबार से आय (Revenue from Operations) मार्च तिमाही में 13.31 फीसदी बढ़कर 4,023.18 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,550.45 करोड़ रुपये था।

    एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल मे, कंपनी का रेवेन्यू 13.5 फीसदी बढ़कर 4,029 करोड़ रहने का अनुमान जताया गया था।

    ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने कहा, "इस तिमाही में डिस्ट्रीब्यूशन से मिले अहम लाभ के चलते हमने मजबूत ग्रोथ दर्ज की। यह सभी बिजनेसों और चैनलों में हमारी लक्ष्य को हासिल करने की शक्ति को दिखाता है।" उन्होंने आगे कहा, "हमने ग्रामीण इलाकों में अपनी रफ्तार को जारी रखा है। इसके लिए हमने पहुंच बढ़ाने, 28000 ग्रामीण वितरकों के साथ साझेदारी करने और अपने मेहनती कारोबारी तरीके को बनाए रखने पर फोकस बढ़ाया है।"


    यह भी पढ़ें- HDFC के शेयरों में 20% तक के उछाल की उम्मीद, Q4 में दमदार नतीजों के बाद एनालिस्ट्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

    कंपनी ने इस तिमाही के दौरान अपने दो बिस्किट यूनिट के चालू होने का ऐलान किया। इसमें एक उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में एक-एक यूनिट के अलावा ओडिशा में ग्रीनफील्ड एक्सपेंशन भी शामिल है।

    पूरे वित्त वर्ष 2023 में, कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 52.3 फीसदी बढ़कर 2,322 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कारोबार से आय बढ़कर 15.3 फीसदी बढ़कर 16,300.55 करोड़ रुपये रहा।

    इस बीच ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर आज एनएसई पर 0.89 फीसदी बढ़कर 4,627.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.63 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 39.91% फीसदी बढ़ा है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: May 05, 2023 6:55 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।