PM Kisan Yojana 19th Installment: पीएम मोदी ने जारी किया किसानों के बैंक खाते में पैसा, 9.8 करोड़ किसानों को मिले 22000 करोड़ रुपये

PM KISAN 19th Instalment 2025 Today: देश के करोड़ों किसानों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किश्त जारी कर दी है

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan 19th instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं।

PM KISAN 19th Instalment 2025 Today: देश के करोड़ों किसानों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किश्त जारी कर दी है। आज देश के 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में करीब 22,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत जमा कर दिये हैं। पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये दिये जाते हैं। ये पैसा 2,000 रुपये की तीन किश्तों में ट्रांसफर किया जाता है।

9.8 करोड़ किसानों को मिला पीएम किसान का पैसा (PM Kisan19th Insatllment)

देश के 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में करीब 22,000 करोड़ रुपये पीएम मोदी ने ट्रांसफर कर दिये हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम किसान योजना की 18वीं किश्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी। तब 9.4 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये मिले थे।


पीएम किसान स्कीम में सालाना मिलता है 6000 रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिये जाते हैं। किसानों को ये पैसे 3 किश्तों में दिया जाता है। हर एक किश्त 2,000 रुपये दिये जाते हैं। आमतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि की पीएम पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।

कैसे चेक करें कि आपकी किश्त आई या नहीं?

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें।

अपना रजिस्टार मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें।

‘Get Data’ विकल्प चुनें।

आपकी किश्त की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

कैसे देखें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम?

pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें।

अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें।

‘Get Report’ पर क्लिक करें।

इसके बाद लाभार्थियों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

अगर कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें।

ये किसान नहीं उठा सकते पीएम किसान योजना का लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है।

PM Kisan की 19वीं किश्त आज कुछ ही घंटों में होगी ट्रांसफर, किसान पहले चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2025 3:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।