Credit Cards

PM Kisan: कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त? क्या महीने के अंत तक करना होगा इंतजार

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन बराबर किश्तों में दी जाती है

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है।

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन बराबर किश्तों में दी जाती है। हर किश्त 2,000 रुपये की होती है। योजना के तहत अब तक 20 किश्तें आ चुकी है। अब किसानों को 21वीं किश्त आने का इंतजार है।

अब किसानों को 21वीं किश्त का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ राज्यों में पेमेंट प्रोसेस शुरू हो चुका है। बाकी, राज्यों में यह दिवाली 2025 अक्टूबर से पहले जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। पिछली यानी 20वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की थी।

कौन ले सकता है योजना का फायदा


यह योजना केवल भूमिधारी किसानों के लिए है।

लाभ पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों को मिलकर परिवार के रूप में दिया जाता है।

किसान के पास 2 हेक्टेयर (लगभग 5 एकड़) तक की खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।

राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रशासनिक सूची में नाम होना जरूरी है।

योजना का लाभ पाने के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य है। बिना e-KYC के किसानों को अगली किश्त नहीं मिलेगी।

किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।

किश्त आने में हो सकती है देरी

सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के खातों में पहले ही 2,000 रुपये की 21वीं किश्त भेज दी है। लेकिन बाकी राज्यों के किसानों को अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि दिवाली से पहले पैसे जारी किए जा सकते हैं, हालांकि वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी न होने पर यह पेमेंट नवंबर तक टल सकता है।

Silver Price: दिवाली से पहले चांदी के लिए मचा हाहाकार! ₹2.74 लाख प्रति किलो तक जा सकता है भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।