PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के बढ़ेंगे लाभार्थी, 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये काम

PM Kisan Yojana: सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को जोड़ने के लिए नेशनल सैचुरेशन ड्राइव शुरू की है। 20वीं किस्त जून 2025 में आएगी, लेकिन इसके लिए कुछ प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 22, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी।

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत पात्र किसानों सालाना ₹6,000 की आर्थिक मदद देती है। यह ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में देती है। इसका लाभ देश के करोड़ों किसान उठाते हैं। हालांकि, अभी भी बहुत से किसानों तक पीएम किसान योजना का लाभ नहीं पहुंचा है। अब सरकार सभी पात्र किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए खास इंतजाम कर रही है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के लिए नेशनल सैचुरेशन ड्राइव की शुरुआत की है। यह अभियान 31 मई 2025 तक चलेगा। इसका मकसद है कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इसके लिए हर पात्र लाभार्थी को पीएम किसान योजना से जोड़ा जाएगा।

PM-KISAN Yojana क्या है?


केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में की थी। इस योजना में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में सीधे नकद पैसा भेजा जाता है, ताकि वे फसल और घरेलू खर्चों को संभाल सकें।

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। इसमें 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था। इनमें 2.4 करोड़ महिलाएं शामिल थीं। इससे पहले 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी हुई थी और 17वीं किस्त जून 2024 में। सरकार हर चार महीने में किस्त भेजती थी। पिछली किस्त फरवरी में आई थी। 20वीं किस्त के ₹2,000 जून 2025 में किसानों के खातों में आ सकते हैं।

20वीं किस्त पाने के लिए क्या करना जरूरी है?

  • eKYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) पूरा करें।
  • आधार को बैंक खाते से लिंक करें।
  • भूमि रिकॉर्ड की पुष्टि कराएं।

अगर किसान ये जरूरी प्रक्रियाएं पूरी नहीं करते हैं, तो उन्हें पीएम किसान योजना की अगली यानी 20वीं किस्त नहीं मिलेगी।

PM-KISAN के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@pmkisanofficial) ने किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाएं और जल्द से जल्द यह कार्यवाही पूरी करें ताकि योजना का लाभ बाधित न हो। सरकार ने राज्य स्तर पर अधिकारियों से कहाहै कि वे गांवों में किसानों की पुष्टि प्रक्रिया को तेज करें, ताकि समय पर आर्थिक सहायता पहुंच सके।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: खाते में कब आएंगे 20वीं किस्त के ₹2000, कैसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस?

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 22, 2025 4:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।