Bima Sakhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की। इसके तहत अगले तीन साल में दो लाख महिला बीमा एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ के तहत 18-70 साल की उम्र की 10वीं कक्षा पास महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीमा एजेंट बनाया जाएगा।
वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इन महिलाओं को पहले तीन सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को पहले साल 7,000 रुपये मंथली, दूसरे साला में 6,000 रुपये मंथली और तीसरे साल में 5,000 रुपये मंथली दिये जाएंगे। इसके अलावा बीमा सखियों को कमीशन का फायदा भी मिलेगा। एलआईसी की योजना तीन साल में दो लाख बीमा सखियों को नियुक्त करने की है।
प्रशिक्षण पाने के बाद ये महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं। वहीं स्नातक बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखी। मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन 495 एकड़ में फैले हुए हैं जिनकी स्थापना 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीमा सखी योजना से सभी के लिए बीमा के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। यह महत्वपूर्ण है कि महिलाओं को आगे बढ़ने का पर्याप्त मौके मिले, उनके रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाए। करीब 1.15 करोड़ महिलाएं 'लखपति दीदी' बनी हैं, इसे तीन करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट है।