PM Shram Yogi Maandhan: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maandhan - PMSYM) एक सरकारी योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराती है। इसमें देश भर के मजदूरों को सरकार की ओर से हर महीने 3000 रुपये पेंशन (Rs.3000 monthly pension) दी जाती है। साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) की शुरुआत की थी।
इस योजना से अब तक 4666489 लोग जुड़ चुके हैं। इसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है। 26 साल से 35 साल की उम्र वालों के बीच यह योजना काफी पॉपुलर है। इस स्कीम के तहत मामली रकम जमा करके 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये या सालाना 36,000 रुपये पेशन मिलती है।
हर महीने कितने रुपये करना होगा जमा
इस स्कीम में कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला नागरिक जुड़ सकते हैं। इस स्कीम का हिस्सा बनने के लिए अप्लाई करने वाली की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं उसकी मंथली इनकम 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए। जिनकी उम्र 18 साल है अगर वो अप्लाई करना चाहते हैं तो 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा करना होगा। अगर कोई 29 साल का है तो उसे योजना में पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराना होगा। अगर किसी की उम्र 40 साल है और इस योजना से जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करना होगा। इस योजना की खास बात ये है कि जितना आप पैसे देंगे, सरकार भी उतने रुपये जमा करेगी।
2156763 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) के मुताबिक, इस स्कीम के जरिए अब तक करीब 2156763 महिलाएं जुड़ चुकी हैं। जबकि पुरूषों की संख्या 1923031 के करीब है।
रजिस्ट्रेशन में टॉप 10 राज्य
किस उम्र वर्ग के लोग ज्यादा
26 से 35 साल: 2102947 रजिस्ट्रेशन
36 से 40 साल: 1013796 रजिस्ट्रेशन
18 से 25 साल: 962650 रजिस्ट्रेशन