अगर आपके पास काफी पैसे हैं तो आप पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) में निवेश कर अट्रैक्टिव रिटर्न कमा सकते हैं। हालांकि, इसमें जोखिम है। यही वजह है कि SEBI ने 2019 में PMS में मिनिमम इनवेस्टमेंट को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया था।
अगर आपके पास काफी पैसे हैं तो आप पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) में निवेश कर अट्रैक्टिव रिटर्न कमा सकते हैं। हालांकि, इसमें जोखिम है। यही वजह है कि SEBI ने 2019 में PMS में मिनिमम इनवेस्टमेंट को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया था।
आम तौर पर ज्यादा पैसे वाले लोग (High Net Worth Individual) PMS में निवेश करते हैं। इसमें निवेश करना म्चूचुअल फंड जितना आसान नहीं है। इनवेस्टर्स को कई फॉर्म पर सिग्नेचर करने पड़ते हैं। हालांकि, इस प्रोसेस को डिजिटल बनाने की कोशिश हो रही है, लेकिन इसमें समय लगेगा। आइए पीएमएस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मैं PMS में कैसे इनवेस्ट कर सकता हूं?
SEBI ने PMS प्रोवाइडर्स को डायरेक्ट प्लान ऑफर करना अनिवार्य बना दिया है। लेकिन, इसे वेल्थ मैनजमेंट फर्म या डिस्ट्रिब्यूटर्स से खरीदना अच्छा रहेगा। PMS के ट्रैक रिकॉर्ड को समझना आसान होता है। हर इनवेस्टर के पीएमएस का रिटर्न भी अलग-अलग होता है। इसकी वजह यह है कि हर इनवेस्टर (Client) के पोर्टफोलियो को अलग-अलग तरह से मैनेज किया जाता है। अभी इंडिया में 378 पीएमएस प्रोवाइडर्स है। सबकी अपनी अलग इनवेस्टमेंट स्टाइल और टीम है।
क्या पीएमएस अकाउंट के साथ डीमैट अकाउंट ओपन करना जरूरी है?
PMS अकाउंट के साथ डीमैट अकाउंट ओपन करना जरूरी है। नियम यह है कि सिक्योरिटीज सिर्फ कस्टमर के अकाउंट में रखी जा सकती हैं। पीएमएस अकाउंट खोलने के लिए दो तरह के एग्रीमेंट जरूरी हैं। पहला एग्रीमेंट पीएमएस प्रोवाइडर के बीच होता है। इसमें फीस से जुड़ी बातें और नो योर कस्टमर आदि आते हैं। दूसरा एग्रीमेंट पावर ऑफ अटॉर्नी एग्रीमेंट (POA) होता है।
पीएमएस सेवाएं देने वाली मुख्य कंपनियां कौन-कौन हैं?
इस इंडस्ट्री में छह मुख्य कंपनियां हैं, जो अपने क्लाइंट्स को सेवाएं देती हैं। इनमें ICICI Bank, Kotak Bank, HDFC Bank, Axis Bank, EdelwEiss और Orbis शामिल हैं। पीएमएस अकाउंट ओपन करने में 3 से 5 दिन लगता है। कुछ पीएमएस प्रोवाइडर्स इसके लिए 30 दिन का समय लेते हैं।
क्या पीएमएस अकाउंट ऑनलाइन खोला जा सकता है?
अभी यह मुमकिन नहीं है। लेकिन, धीरे-धीरे यह इंडस्ट्री कामकाज को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रही हैं। मुंबई के स्टार्टअप 1Silver Bullet ने इस साल जनवरी में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इस पर इनवेस्टर्स ऑनलाइन पीएमएस अकाउंट खोल सकते हैं। 37 पीएमएस प्रोवाइडर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी यह प्लेटफॉर्म सिर्फ डिस्ट्रिब्यूटर्स को डिजिटल अकाउंट ओपन प्रोसेस शुरू करने की सुविधा देता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।