PNB Housing Finance: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन के अलावा अन्य जरूरतों को लिए लोन ऑफर कर रहा है। PNB हाउसिंग फाइनेंस ने नया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन (NHL) प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इस लोन का मकसद उन ग्राहकों को आसानी से लोन देना है जो घर खरीदने के अलावा दूसरी जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं। यह स्कीम लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्लॉट की खरीद, लोन अगेंस्ट प्लॉट, और लीज रेंटल डिस्काउंटिंग जैसी जरूरतों पर लागू होगी। इसमें लोन की ब्याज दर 10% से शुरू होती है और यह लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर होगी।