Get App

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च किया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन, 10% से शुरू होगा इंटरेस्ट

PNB Housing Finance: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन के अलावा अन्य जरूरतों को लिए लोन ऑफर कर रहा है। PNB हाउसिंग फाइनेंस ने नया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन (NHL) प्रोडक्ट लॉन्च किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 5:37 PM
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च किया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन, 10% से शुरू होगा इंटरेस्ट
PNB Housing Finance: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन के अलावा अन्य जरूरतों को लिए लोन ऑफर कर रहा है।

PNB Housing Finance: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन के अलावा अन्य जरूरतों को लिए लोन ऑफर कर रहा है। PNB हाउसिंग फाइनेंस ने नया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन (NHL) प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इस लोन का मकसद उन ग्राहकों को आसानी से लोन देना है जो घर खरीदने के अलावा दूसरी जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं। यह स्कीम लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्लॉट की खरीद, लोन अगेंस्ट प्लॉट, और लीज रेंटल डिस्काउंटिंग जैसी जरूरतों पर लागू होगी। इसमें लोन की ब्याज दर 10% से शुरू होती है और यह लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर होगी।

क्यों बेहतर है ये लोन प्रोडक्ट

लोन का पीरियड 15 साल तक हो सकता है। कंपनी का कहना है कि फिक्स्ड रेट होने के कारण ग्राहकों को ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव से राहत मिलेगी और वे अपने भविष्य की प्लानिंग आसानी से कर सकेंगे। तेजी से प्रोसेसिंग, कस्टमाइज्ड एलिजिबिलिटी और डोरस्टेप सर्विस जैसे फीचर भी इस प्रोडक्ट को खास बनाते हैं।

PNB हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO गिरीश कौसगी ने कहा कि यह नया प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है जो फाइनेंशियल स्थिरता चाहते हैं। वह सुरक्षित और पारदर्शी लोन विकल्प देकर ग्राहकों को भरोसे के साथ लोन लेने की सुविधा दे रहे हैं। मार्च 2025 तक PNB हाउसिंग की रिटेल लोन पोर्टफोलियो में नॉन-होम लोन का हिस्सा 28.5% था और औसतन टिकट साइज 27 लाख रुपये रहा। यह प्रोडक्ट PNB हाउसिंग की देशभर की 356 शाखाओं पर उपलब्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें