Post Office की स्कीम में हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये, पांच साल तक उठा सकते हैं योजना का फायदा

Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम (MIS) में आपको हर महीने इनकम होती है। भारत सरकार की इस योजना को पोस्ट ऑफिस चला रहा है। मंथली इनकम स्कीम योजना के तहत आप एक बार पैसा जमा करते हैं और आपको 5 साल तक हर महीने पेसा मिलता है।

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम (MIS) में आपको हर महीने इनकम होती है। भारत सरकार की इस योजना को पोस्ट ऑफिस चला रहा है।

Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम (MIS) में आपको हर महीने इनकम होती है। भारत सरकार की इस योजना को पोस्ट ऑफिस चला रहा है। मंथली इनकम स्कीम योजना के तहत आप एक बार पैसा जमा करते हैं और आपको 5 साल तक हर महीने पेसा मिलता है। अगर आपको घर बैठे एक रेगुलर इनकम चाहिए तो आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश किया पैसा आपको 5 साल की मैच्योरिटी के बाद मिल जाएगा।

डाकघर मासिक आय योजना (MIS): हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये

यदि आप एमआईएस योजना में 9250 रुपये हर महीने कमाना चाहते हैं तो आपको ज्वाइंट अकाउंट के जरिये 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे। अगर आप स्कीम में 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.4 फीसदी ब्याज दर से आपको पांच साल तक 9250 रुपये की मासिक इनकम होगी। अगर आपक एक अकाउंट या सिंगल व्यक्ति निवेश करता है तो 9 लाख रुपये निवेश कर पाएंगे। इससे आपको 5550 रुपये की मंथली इनकम होगी। 5 साल पूरे हो जाने पर प्रिंसिपल वापिस मिल जाएगा।


इतना मिलेगा ब्याज

एमआईएस खाता न्यूनतम 1000 रुपये और 1000 रुपये के मल्टीपल में खोला जा सकता है। एमआईएस योजना में अधिकतम निवेश एकल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये है। सरकार हर साल इस पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। हर महीने आपको अफने निवेश के हिसाब से मंथली इनकम होगी। इसमें आप अगर पांच साल से पहले पैसा निकालते हैं तो 1 फीसदी आपके प्रिंसिपल अमाउंट से काट दिया जाएगा।

कौन खोल सकता है मंथली इनकम स्कीम अकाउंट

एकल वयस्क

संयुक्त खाता (3 वयस्क तक) (संयुक्त A या संयुक्त B)

अपने नाम पर 10 साल से ऊपर का नाबालिग।

मंथली इनकम स्कीम में जमा कर सकते हैं इतना पैसा

(i) खाते में न्यूनतम 1000 रुपये का पैसा जमा कर सकते हैं।

(ii) सिंकल अकाउंट में 9 लाख रुपये अधिकतम और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

(iii) ज्वाइंट अकाउंट में सभी ज्वाइंट अकाउंट होल्डर की समान हिस्सेदारी होगी।

(iv) किसी व्यक्ति के खोले गए सभी MIS खातों में जमा या हिस्सा 9 लाख रुपये से अधिक नहीं होगा।

(iv) नाबालिग की ओर से खोले गए खाते की सीमा अभिभावक के हिस्से से अलग होगी।

ब्याज

ब्याज खाता खोलने की तारीख से एक महीने के पूरा होने और मैच्योरिटी पर मिलेगा।

यदि खाताधारक हर महीने की ब्याज का दावा नहीं करता है तो इसके ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।

जमाकर्ता को मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होगा।

1 अप्रैल को 2,000 रुपये के नोट बदलने की नहीं मिलेगी सर्विस, RBI ने कही ये बात

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 29, 2024 5:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।