Post Office Scheme: बाजार कई निवेश ऑप्शन्स हैं और इनमें से कई योजनाओं पर बताया जाने वाला रिटर्न बहुत ही आकर्षक होता है। हालांकि, इनमें कुछ में जोखिम भी शामिल होते हैं। ज्यादातर लोग ऐसे निवेश को पसंद करते हैं जो कम जोखिम वाले हों, जिनमें उनका निवेश सुरक्षित रहे है। अगर आप भी कम जोखिम वाले रिटर्न या निवेश विकल्प तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके काम आ सकती है। पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकती है। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) में कम जोखिम के आप बड़ा फंड अपने लिए तैयार कर सकते हैं।
100 रुपये से कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस RD में निवेश
पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट सिर्फ 100 रुपये के छोटे से अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। ये योजना सरकार की गारंटी योजना के साथ आती है। रेकरिंग डिपोजिट (RD) 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए अपनी सुविधा के मुताबिक खोली जा सकती है। इसमें जमा पैसो पर ब्याज तिमाही लगाया जाता है। हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ) दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस RD - इतना मिलता है ब्याज
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। केंद्र सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है। हालांकि, ये काफी समय से इसी ब्याज दर पर मिल रहा है।
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के समय 16.28 लाख रुपये मिलेंगे। यानी, आप अपने लिए बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। आपको 10,000 रुपये 10 साल तक जमा करने होंगे और फिर मैच्योरिटी पर 16.28 लाख रुपये मिल जाएंगे।
यहां खुलवा सकते हैं अकाउंट
कोई भी व्यक्ति अपने घर के पास के पोस्ट ऑफिस या किसी भी ब्रांच में जाकर यह अकाउंट खुलवा सकता है। कैश या चेक जमा करते खाता खुलवाया जा सकता है। हर महीने आपको पैसे जमा करने होंगे। अगर आप किसी महीने पैसा जमा नहीं करते तो 1 फीसदी का जुर्माना देना होगा।