Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

22 अगस्त को NSE पर तीन स्टॉक Balrampur Chini Mills, Delta Corp और Tata Chemicals F&O बैन में हैं

अपडेटेड Aug 22, 2022 पर 7:38 AM
Story continues below Advertisement
पिछले कारोबारी दिन आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली थी। 19 अगस्त को डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई थी। इसका फायदा आईटी शेयरों को मिला था

19 अगस्त को बाजार लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली थी। 19 अगस्त को डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई थी। इसका फायदा आईटी शेयरों को मिला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 652 अंक गिरकर 59646 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 198 अंकों की कमजोरी के साथ 17758 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया था।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अपनी दिशा बदलने की कगार पर है क्योंकि लॉन्ग बियरिश कैंडल ने पिछले तीन कारोबारी सत्रों की बढ़त को लगभग गंवा दिया है। इस समय बुल्स के लिए सिर्फ यही राहत की बात है कि 16 अगस्त को 17764 और 17724 के बीच बने बुलिश गैप एरिया में प्रवेश करने के साथ ही कुछ खऱीदारी आती दिखी है और निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इसके ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। अब अगर इस हफ्ते निफ्टी 17710 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब नहीं रहता है तो और कमजोरी आ सकती है। फिर निफ्टी में नीचे की तरफ 17350 का पहला टारगेट देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 17992 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

Daily Voice : नियर टर्म में बाजार में 5-6 % की गिरावट मुमकिन, लेकिन जून के निचले स्तर पर जानें की संभावना बहुत कम


पिछले हफ्ते दिग्गजों की तरह छोटे मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 18.29 के स्तर पर पहुंच गया था जो आगे बाजार में तेज उठापटक कायम रहने का संकेत है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17649 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17539 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17930 फिर 18102 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39397 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 39138पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39809 फिर 39963 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17900 पर सबसे ज्यादा 90.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 77.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18,000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 50.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18600 पर भी 49.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 54.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 49.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17300 की स्ट्राइक पर 42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 19.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17200 पर भी 14.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17500 पर 11.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18000 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Ipca Laboratories, Max Financial Services, Atul, HDFC और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

19 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1110.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1633.21 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

22 अगस्त को NSE पर तीन स्टॉक Balrampur Chini Mills, Delta Corp और Tata Chemicals F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

10 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें व्हर्लपूल, एलटी, एसीसी, टाटा केमिकल्स और हिंदपेट्रो के नाम शामिल हैं।

109 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें चंबल फर्टिलाइजर, पीईएल, ग्रेन्यूल्स, परसिस्टेंस, एफएसएल और इंडिया सीमेंट के नाम शामिल हैं।

71 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें सीयूबी, कोफोर्ज, आईईएक्स, इंडियामार्ट, इप्कालैब और इंडसटॉवर के नाम शामिल हैं।

6 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 6 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें सन टीवी, इंफोसिस, आईआरसीटीसी,एस्ट्राल, टाटा कम्यूनिरेशंस के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।