Post Office Savings Schemes: क्या आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम में निवेश करना चाहिए?

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश पर सरकार की सुरक्षा मिलती है। इसलिए रिटायर्ड लोग इनमें ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। सरकार हर तिमाही स्कीम के इंटरेस्ट रेट की समीक्षा करती है। अगर आप लंबी अवधि के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो एनएससी और पीपीएफ आपके लिए सही विकल्प हैं

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम उन लोगों के लिए सही है, जो हर महीने कैश फ्लो चाहते हैं।

अगर आप अपने पैसे पर निश्चित रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीमें आपके लिए सही हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश पर सरकार की सुरक्षा मिलती है। इसलिए रिटायर्ड लोग इनमें ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। सरकार हर तिमाही स्कीम के इंटरेस्ट रेट की समीक्षा करती है। जो इनवेस्टर्स अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न खासकर मार्केट लिंक्ड रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना समझदारी नहीं है।

सीनियर सिटीजंस स्कीम

रिटायर्ड लोग सीनियर सिटीजंस स्कीम में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। उन्हें अपने निवेश पर तिमाही आधार पर इंटरेस्ट मिलता है। कई लोग रेगुलर इनकम के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं। इससे रिटायरमेंट बाद के अपने खर्च पूरा करने में उन्हें काफी मदद मिलती है। इस स्कीम के नियम और शर्तें आसान हैं।


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम उन लोगों के लिए सही है, जो हर महीने कैश फ्लो चाहते हैं। अगर कोई व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद हर महीने अपने बैंक अकाउंट में पैसा चाहता है तो वह पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में भी निवेश पूरी तरह से सुरक्षिता है।

लंबी अवधि के लिए पीपीएफ

अगर आप लंबी अवधि के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो एनएससी और पीपीएफ आपके लिए सही विकल्प हैं। एनएससी उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें कुछ सालों तक लिक्विडिटी की जरूरत नहीं है और मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसे चाहते हैं। पीपीएफ लंबी अवधि के निवेश के लिए लंबे समय से लोगों की पहली पसंद रहा है। कई लोग रिटायरमेंट प्लानिंग में इसका इस्तेमाल करते है।

15 साल में पीपीएफ में निवेश

पीपीएफ में आपका निवेश 15 साल में मैच्योर कर जाता है। इसका इंटरेस्ट रेट अभी 7.1 फीसदी है। अगर आप इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल करते हैं तो पीपीएफ में निवेश पर आप डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पीपीएफ में निवेश पर टैक्स बेनेफिट नहीं मिलता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग अपने निवेश पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते, उनके लिए पीपीएफ सही है।

यह भी पढ़ें: Education Loan: क्या दोस्त या रिश्तेदार से एजुकेशन लोन लेने पर टैक्स बेनेफिट्स मिलेगा?

किसे नहीं करना चाहिए निवेश?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप नियमित रूप से लंबी अवधि तक निवेश करने के लिए तैयार हैं। आप रिस्क ले सकते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की जगह म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। खासकर युवा और 30 प्लस के लोग म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं। यह देखा गया है कि लंबी अवधि के निवेश पर स्टॉक मार्केट के उतारचढ़ाव का असर नहीं पड़ता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।