Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना महिलाओं और लड़कियों को निवेश के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह योजना महिलाओं को कम समय में अच्छा रिटर्न देने के लिए डिज़ाइन की गई है और सरकार इसे 2025 तक जारी रखने वाली है।
इस योजना के तहत, किसी भी उम्र की भारतीय महिला खाता खोल सकती है। इसके अलावा, पुरुष अभिभावक भी अपने नाबालिग बेटी के लिए खाता खोल सकते हैं। यह योजना नाबालिग लड़कियों के लिए भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट में निवेश का अवसर प्रदान करती है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर सालाना 7.5% ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही में खाते में जुड़ता है, लेकिन ब्याज और मूलधन मैच्योरिटी पर ही मिलता है। इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत छूट मिलती है, लेकिन कमाए गए ब्याज पर टैक्स देना होगा और TDS भी काटा जाता है।
यदि आप 2 साल के लिए MSSC में 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। यह एफडी की तरह काम करता है। खाता खोलने के लिए आपको निकटतम पोस्ट ऑफिस पर जाकर फॉर्म, आधार और पैन कार्ड जैसे KYC डॉक्यूमेंट्स और पे-इन-स्लिप जमा करनी होगी।
खाताधारक की मृत्यु पर खाता बंद किया जा सकता है।
इमरजेंसी के समय खाताधारक की जीवन को खतरे में डालने वाली स्थिति में खाता बंद किया जा सकता है।
बिना कोई कारण बताए खाता खोलने के छह महीने बाद खाता बंद किया जा सकता है, लेकिन तब आपको ब्याज 2% कम मिलेगा यानी 5.5% ब्याज मिलेगा।
न्यूनतम निवेश राशि: 1000 रुपये और 100 के मल्टीपल में।
अधिकतम निवेश लिमिट: 2 लाख रुपये प्रति अकाउंट।
दूसरे अकाउंट के लिए कम से कम 3 महीने का गैप होना चाहिए।
खाता खोलने के 1 साल बाद 40% पैसा निकाला जा सकता है।
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल प्रोडक्ट है, जो उन्हें सुरक्षित और लाभकारी निवेश का अवसर प्रदान करता है।