Credit Cards

पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम! हर महीने 10,000 रुपये करें जमा, 5 साल बाद मिलेंगे 7 लाख रुपये

Post Office RD Scheme: भविष्य के लिए पैसे बचाना अब लग्जरी नहीं, जरूरत बन गया है। मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट जैसी जरूरतों के लिए अगर आपके पास पैसा है तो मानसिक शांति बनी रहती है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
Post Office RD Scheme: भविष्य के लिए पैसे बचाना अब लग्जरी नहीं, जरूरत बन गया है।

Post Office RD Scheme: भविष्य के लिए पैसे बचाना अब लग्जरी नहीं, जरूरत बन गया है। मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट जैसी जरूरतों के लिए अगर आपके पास पैसा है तो मानसिक शांति बनी रहती है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। ये योजना सरकार चला रही है। आम और मध्यम वर्ग के लोगों को छोटी-छोटी रकम बचाकर बड़ा फंड तैयार करने का मौका देती है।

पोस्ट ऑफिस RD क्या है?

RD यानी रेकरिंग डिपॉजिट एक ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें आप हर महीने तय की गई रकम जमा करते हैं। इस रकम पर ब्याज मिलता है और समय के साथ यह अमाउंट एक बड़ी रकम में बदल जाती है। पोस्ट ऑफिस की RD खास इसलिए है क्योंकि यह सरकारी गारंटी वाली योजना है। यानी, आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।


कितनी हो सकती है कमाई?

पोस्ट ऑफिस RD में सिर्फ 100 रुपये महीने से शुरुआत की जा सकती है। अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं और यह सिलसिला 5 साल तक चलता है, तो आपको मैच्योरिटी पर लगभग 7,13,659 रुपये मिलेंगे। इसमें 6 लाख रुपये आपकी जमा अमाउंट और 1,13,659 रुपये ब्याज होगा। जुलाई से सितंबर 2025 तिमाही के लिए इस स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो हर तीन महीने में कंपाउंड होता है।

जरूरत पड़ी तो मिल सकता है लोन

अगर आपने RD खाता एक साल तक चलाया है, तो आप अपनी जमा अमाउंट का 50% तक लोन भी ले सकते हैं। हालांकि, इस लोन पर ब्याज दर RD की ब्याज दर से 2% ज्यादा होगी।

किसके लिए है यह स्कीम?

यह स्कीम खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम बचाकर भविष्य के लिए तैयारी करना चाहते हैं। इसमें सैलरी पाने वाले कर्मचारी, छोटे व्यापारी, मजदूर, गृहणियां और छात्र भी शामिल हैं।

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम का पीरियड 5 साल का होता है। लेकिन, अगर चाहें तो इसे और 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। यानी यह योजना लंबे पीरियड के लिए सेविंग के लिए फायदेमंद है।

कैसे खोलें अकाउंट?

RD खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। हर महीने एक बार रकम जमा करना जरूरी होता है। अगर आप समय पर जमा नहीं करते हैं तो पेनाल्टी लगती है। अब यह योजना ऑनलाइन भी ऑपरेट कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।