Post Office Scheme: हर कोई चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई का एक हिस्सा सेफ जगह पर निवेश हो। उस पर बढ़िया रिटर्न भी मिले। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स लोगों की पहली पसंद होती हैं, क्योंकि ये पूरी तरह सरकारी गारंटी के साथ आती हैं। इन्हीं में से एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), जिसे सबसे भरोसेमंद और टैक्स-फ्री निवेश का बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।
PPF में निवेश करने पर आपको 7.1% सालाना ब्याज मिलता है। यह ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री है। इतना ही नहीं, स्कीम में निवेश की गई रकम उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरा ब्याज सब कुछ टैक्स से पूरी तरह मुक्त होता है। इसी वजह से इसे EEE (Exempt-Exempt-Exempt) स्कीम कहा जाता है। इसमें 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यानी बीच में पैसे पूरी तरह नहीं निकाल सकते, लेकिन जरूरत पड़ने पर लोन लेने और थोड़ा पैसा निकालने की इजाजत मिलती है।
अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी बड़ी स्कीम के लिए बहुत ज्यादा पैसे चाहिए, तो यह गलत है। PPF में अकाउंट सिर्फ 500 रुपये से खोल सकते हैं। एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। निवेश करने का तरीका फ्लेक्सिबल है। चाहे आप हर महीने पैसे डालें या एकबार में पैसा जमा कर दें। 15 साल का पीरियड पूरा होने के बाद भी अगर आप चाहें तो इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं और अपना फंड और भी बड़ा बना सकते हैं।
ऐसे बनेगा 40 लाख रुपये का फंड
मान लीजिए कोई व्यक्ति हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करता है। यानी हर महीने करीब 12,500 रुपये। 15 साल तक ऐसा करने पर उसका कुल निवेश होगा 22.5 लाख रुपये। इस पर मिलने वाला ब्याज करीब 18.18 लाख रुपये होगा। यानी 15 साल बाद निवेशक के हाथ में कुल रकम होगी लगभग 40.68 लाख रुपये। सोचिए नियमित सेविंग से आप करोड़पति बनने की पहली सीढ़ी चढ़ सकते हैं।
किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
शुरुआती सालों में ही आप अपने PPF बैलेंस पर लोन ले सकते हैं।
खाते के 5 साल पूरे होने पर आंशिक विदड्रॉल का विकल्प मिल जाता है।