प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के तहत माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज को सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है। मोदी सरकार ने मुद्रा योजना को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों को बिजनेस के लिए आसान लोन मुहैया कराना था। अगर आप भी अपने कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।