अगर चाहिए हर महीने 9,250 रुपये पेंशन, तो 31 मार्च से पहले मोदी सरकार की इस योजना में करें निवेश

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर सभी सीनियर सिटीजन को रेगुलर इनकम चिंता रहती है। वह ऐसी जगह पैसा लगाना चाहते हैं जहां उन्हें रेगुलर इनकम मिलती रहे। सीनियर सिटीजन सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) में निवेश कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर सभी सीनियर सिटीजन को रेगुलर इनकम चिंता रहती है। वह ऐसी जगह पैसा लगाना चाहते हैं जहां उन्हें रेगुलर इनकम मिलती रहे। सीनियर सिटीजन सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) में निवेश कर सकते हैं। इसमें उन्हें रेगुलर इनकम मिलती है साथी ही निवेश भी सुरक्षित रहता है। सरकार की इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। अभी तक सरकार ने इसमें निवेश की समयसीमा नहीं बढ़ाई है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

मोदी सरकार ने 4 मई 2017 को सीनियर सिटीजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लॉन्च किया था। यह योजना सीनियर सिटिजन को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना को सरकार के लिए LIC चला रही है। सीनियर सिटीजन इसमें 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।


नहीं होती मेडिकल टेस्ट की जरूरत

LIC की व्यवंदन योजना में किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती। स्वयं या पति/पत्नी की गंभीर/टर्मिनल बीमारी जैसे के समय पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे मामलों में 98 फीसदी तक पैसा वापिस मिल जाता है। पॉलिसी के 3 साल पूरा होने पर इस पर लोन लिया जा सकता है। पॉलिसी का कीमत का 75 फीसदी तक लोन ले सकते हैं। पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो बेसिक राशि नॉमिनी को मिल जाएगी।

नियम और शर्तें

- न्यूनतम प्रवेश आयु : 60 साल

- पॉलिसी का समय – 10 साल

न्यूनतम पेंशन: 1,000 प्रति माह, 3000 रुपये तिमाही, 6,000 रुपये प्रति छमाही, 12,000 रुपये प्रति वर्ष

अधिकतम पेंशन: 9,250 हर महीने, 27,750 रुपये प्रति तिमाही, 55,500 रुपये प्रति छमाही, 1,11,000 रुपये सालाना

योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि

इस योजना में निवेश करने यानी खरीदने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। इस पॉलिसी में 10 साल के लिए निवेश होगा और एक ही बार में पूरा निवेश करना होता है।

इतना मिलता है ब्याज

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। अब 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति इसमें 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। पति-पत्नी दोनों इस योजना में निवेश कर सकते हैं। अगर दोनों पति पत्नी इस योजना में 60 साल की उम्र में 15-15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन दोनों को 18,300 रुपये पेंशन मिलेगी। पति-पत्नी में कोई एक 15 लाख रुपये लगाता है तो 9,250 रुपये मिलेंगे।

ये है पूरा कैलकुलेशन

60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। ये निवेश 31 मार्च 2023 से पहले करना होगा। इसमें निवेश के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है। यदि न्यूनतम 1.50 लाख रुपये निवेश किया तो हर महीने 1,000 रुपये निवेश मिलेगा। 15 लाख रुपये के निवेश पर 9,250 रुपये प्रति महीने पेंशन मिलेगी। पति-पत्नी निवेश करेंगे तो 30 लाख रुपये निवेश करना होगा और फिर आप दोनों को हर महीने 18,500 रुपये मिलेंगे।

अनिश्चित इंटरेस्ट वाले माहौल में फिक्स्ड इनकम के इन 5 ऑप्शन में निवेश से होगा अच्छा मुनाफा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 13, 2023 5:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।