Get App

धनतेरस से पहले प्रणव ज्वेलर्स ने किया 100 करोड़ रुपये का घोटाला, गोल्ड सेविंग्स स्कीम में निवेश करने में बरतें सावधानी

त्रिची में पिछले महीने प्रणव ज्वेलर्स ने अपने 7 स्टोर बंद कर दिए। कंपनी ने इसी साल जनवरी में इनवेस्टमेंट स्कीम शुरू की थी। इसमें 5 लाख रुपये निवेश करने पर 2 फीसदी इंटरेस्ट के साथ 10 महीने बाद 106 ग्राम सोना देने का वादा किया गया था। स्कीम के 10 महीने पूरे होने के दो हफ्ते पहले ज्वेलर ने ग्राहकों के फोन उठाने बंद कर दिए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 6:00 PM
धनतेरस से पहले प्रणव ज्वेलर्स ने किया 100 करोड़ रुपये का घोटाला, गोल्ड सेविंग्स स्कीम में निवेश करने में बरतें सावधानी
अगर किसी के साथ बैंक से जुड़ा फ्रॉड होता है तो वह RBI में शिकायत कर सकता है। इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ शिकायत IRDAI में की जा सकती है। स्टॉक्स से जुड़ी शिकायत SEBI में की जा सकती है। लेकिन, गोल्ड सेविंग्स स्कीम चलाने वाले ज्वेलर्स की शिकायत कहां करनी है, यह निवेशकों को पता नहीं।

त्रिची में पिछले महीने प्रणव ज्वेलर्स ने अपने 7 स्टोर बंद कर दिए। कंपनी ने इसी साल जनवरी में इनवेस्टमेंट स्कीम शुरू की थी। इसमें 5 लाख रुपये निवेश करने पर 2 फीसदी इंटरेस्ट के साथ 10 महीने बाद 106 ग्राम सोना देने का वादा किया गया था। स्कीम के 10 महीने पूरे होने के दो हफ्ते पहले ज्वेलर ने ग्राहकों के फोन उठाने बंद कर दिए। इससे ग्राहकों में डर बढ़ने लगा, क्योंकि पुरानी ज्वेलरी के बदले बगैर किसी चार्ज एक साल के अंदर नई ज्वेलरी लेने की स्कीम भी कुछ समय पहले आई थी। लोगों को जब नई ज्वैलरी नहीं मिली तो मामला पुलिस में पहुंचा था। ज्वेलर बदल जाते हैं लेकिन स्कीम पुरानी होती है। इस बार धनतेरस से ठीक पहले ग्राहकों को लगे बड़े झटके ने 2019 के Goodwin Jewelers के घोटाले की याद ताजा कर दी।

हर साल होते हैं गोल्ड सेविंग्स स्कीम में घोटाले

2019 में निवेशकों ने एक गोल्ड सेविंग्स प्लान में धोखा खाने के बाद इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग में रसिकलाल संकलचंद ज्वेलर्स के खिलाफ शिकायत की थी। फरवरी 2022 में मुंबई के कल्याण स्थित एस कुमार गोल्ड एंड डायमंड्स के श्रीकुमार पिल्लई लापता हो गए। इससे पहले उन्होंने गोल्ड सेविंग्स स्कीम में 1.56 करोड़ रुपये निवेशकों से लिए थे। इस स्कीम में निवेशकों को 15-18 फीसदी इंटरेस्ट देने का दावा किया गया था। मुंबई के वीजीएन ज्वेलर्स का नाम भी ऐसे ज्वेलर्स की सूची में शामिल हैं, जो गोल्ड सेविंग्स स्कीम में किए गए वादे पूरे नहीं कर सके।

शिकायत के लिए कोई प्रभावी संस्था नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें