त्रिची में पिछले महीने प्रणव ज्वेलर्स ने अपने 7 स्टोर बंद कर दिए। कंपनी ने इसी साल जनवरी में इनवेस्टमेंट स्कीम शुरू की थी। इसमें 5 लाख रुपये निवेश करने पर 2 फीसदी इंटरेस्ट के साथ 10 महीने बाद 106 ग्राम सोना देने का वादा किया गया था। स्कीम के 10 महीने पूरे होने के दो हफ्ते पहले ज्वेलर ने ग्राहकों के फोन उठाने बंद कर दिए। इससे ग्राहकों में डर बढ़ने लगा, क्योंकि पुरानी ज्वेलरी के बदले बगैर किसी चार्ज एक साल के अंदर नई ज्वेलरी लेने की स्कीम भी कुछ समय पहले आई थी। लोगों को जब नई ज्वैलरी नहीं मिली तो मामला पुलिस में पहुंचा था। ज्वेलर बदल जाते हैं लेकिन स्कीम पुरानी होती है। इस बार धनतेरस से ठीक पहले ग्राहकों को लगे बड़े झटके ने 2019 के Goodwin Jewelers के घोटाले की याद ताजा कर दी।