Credit Cards

अगस्त में सस्ती हुई वेज और नॉन-वेज थाली, पांच सालों के निचले स्तर पर आई महंगाई दर

Price of Veg and Non Veg Thali: आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। अगस्त 2024 में वेज और नॉन-वेज थाली की कीमतों में गिरावट देखी गई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वेज थाली की कीमत पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत कम हुई है। जबकि, नॉन-वेज थाली 12 प्रतिशत सस्ती हुई

अपडेटेड Sep 06, 2024 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
Price of Veg and Non Veg Thali: आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।

Price of Veg and Non Veg Thali: आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। अगस्त 2024 में वेज और नॉन-वेज थाली की कीमतों में गिरावट देखी गई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वेज थाली की कीमत पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत कम हुई है। जबकि, नॉन-वेज थाली 12 प्रतिशत सस्ती हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में वेज थाली की कीमत 31.2 रुपये रही, जो जुलाई में 32.6 रुपये थी। नॉन-वेज थाली की कीमत में भी 3 प्रतिशत की गिरावट आई, जो अगस्त में 59.3 रुपये रही।

टमाटर सस्ते होने से कम हुई कीमत

रिपोर्ट में कहा गया है कि टमाटर की कीमतों में कमी से वेज थाली की लागत में कमी आई है। टमाटर की कीमतें अगस्त 2023 के 102 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर अगस्त 2024 में 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। टमाटर का योगदान वेज थाली की कुल लागत में 14 प्रतिशत है। यह गिरावट दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों से नई फसल की आवक के कारण हुई है। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी इस साल 803 रुपये प्रति सिलेंडर रहीं, जबकि पिछले साल यह 1,103 रुपये थी, जिससे लागत में और कमी आई।


कम हुई महंगाई

नॉन-वेज थाली की कीमत में भी गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण चिकन की कीमत में 13 प्रतिशत की गिरावट है। चिकन का योगदान नॉन-वेज थाली की कुल लागत में लगभग 50 प्रतिशत है। मनीकंट्रोल के 10 अर्थशास्त्रियों के सर्वे के अनुसार अगस्त में भारत की महंगाई दर 3.5 प्रतिशत पर रही, जो 60 महीनों में सबसे कम है। यह जुलाई में 3.54 प्रतिशत थी। यह दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दूसरी तिमाही के 4.4 प्रतिशत के अनुमान से भी कम है।

ब्याज दरों में आएगी गिरावट

हालांकि, औद्योगिक उत्पादन में सुधार की संभावना के कारण अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम है। एक्सपर्ट का मानना है कि दरों में कटौती दिसंबर में की जा सकती है। पिछले महीने आरबीआई ने लगातार नौवीं बार नीतिगत दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखी।

Personal Loan: पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं? पहले ये बातें जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।