PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आए 2000 रुपये? किसान पहले इस तरीके से चेक करें स्टेटस
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बनौली सेवापुरी वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना की 20वीं किश्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत देशभर के करीब 9.7 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे गए हैं
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बनौली सेवापुरी वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना की 20वीं किश्त जारी कर दी है।
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बनौली सेवापुरी वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना की 20वीं किश्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत देशभर के करीब 9.7 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे गए हैं। हर एक किसान के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कई विकास परियोजनाओं की भी नींव रखी और उद्घाटन किया। किसान बैलेंस चेक करने के लिए पहले अपना स्टेटस भी चेक कर लें।
क्या है पीएम किसान योजना?
PM-Kisan एक केंद्रीय सरकार की 100% सेल्फ फंडेड स्की है। इसकी शुरुआत 2019 में की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन बराबर किश्तों में दिये जाते हैं। किसानों के बैंक अकाउंट में हर चार महीने में 2000 रुपये आते हैं। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
PM-Kisan 20वीं किश्त पाने के लिए क्या जरूरी है?
केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किश्त पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है, जैसे
ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करना।
बैंक खाता आधार से लिंक होना।
सही बैंक अकाउंट की डिटेल और IFSC कोड होना।
जमीन से जुड़ी जानकारी (land records) में कोई गड़बड़ी नहीं होना।
मोबाइल नंबर अपडेट रहना (OTP और अलर्ट्स के लिए)
जो किसान इन शर्तों को पूरा नहीं करते, उनकी किश्त रोकी जा सकती है।
कैसे करें e-KYC?
सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए e-KYC के तीन तरीके उपलब्ध कराए हैं।
OTP आधारित e-KYC (PM-Kisan पोर्टल पर उपलब्ध)
बायोमेट्रिक आधारित e-KYC (नजदीकी CSC या राज्य सेवा केंद्रों में)
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित e-KYC (PM-Kisan मोबाइल ऐप के माध्यम से)
मोबाइल से फेस e-KYC कैसे करें?
PM-Kisan App और Aadhaar Face RD App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
eKYC सेक्शन पर क्लिक करें और आधार नंबर डालें।
चेहरे की स्कैनिंग की अनुमति दें और स्कैन पूरा होते ही eKYC हो जाएगी।
कैसे चेक करें PM-Kisan का स्टेटस?
https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
Know Your Status या Beneficiary Status पर क्लिक करें।
आधार नंबर या अकाउंट नंबर डालें।
Get Data पर क्लिक करें।
आपके पेमेंट के स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
गलत जानकारी से रहें सावधान
हाल ही में कृषि मंत्रालय ने किसानों को सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों और फर्जी मैसेजों से बचने की चेतावनी दी है। किसी भी अनधिकृत लिंक पर क्लिक न करें और केवल आधिकारिक पोर्टल या ऐप का ही उपयोग करें।