HDFC Bank FD rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की बल्क FD पर एक बार फिर ब्याज दरें फिर बढ़ा दी है। HDFC बैंक ने पिछले महीने ही बल्क एफडी पर ब्याज रिवाइज किया था। बैंक अब सीनियर सिटीजन कोअधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज FD पर दे रहा है। बैंक ने इस बार 1 साल से 15 महीने की एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। बैंक इस एफडी पर आम जनता को 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बैंक ने इस एफडी पर 0.25 फीसदी का ब्याज बढ़ाया है। ये नई दरें कल 17 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी है। ये नई दरें 9 मार्च से लागू हो चुकी हैं।
