13 साल में महज 47% मुनाफा! अमिताभ बच्चन ने मुंबई में बेचे 2 लग्जरी फ्लैट, 12 करोड़ रुपये में हुई डील

बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित अपने दो लग्जरी फ्लैट्स को कुल 12 रुपये करोड़ में बेच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने ये दोनों फ्लैट्स करीब 13 साल पहले 012 में 8.12 करोड़ रुपये में खरीदे थे

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
अमिताभ बच्चन के दोनों फ्लैट्स मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय एक्सक्विजिट बिल्डिंग की 47वीं मंजिल पर हैं।

बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित अपने दो लग्जरी फ्लैट्स को कुल 12 रुपये करोड़ में बेच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने ये दोनों फ्लैट्स करीब 13 साल पहले 012 में 8.12 करोड़ रुपये में खरीदे थे। इस तरह उन्हें इस डील पर पिछले 13 सालों में महज 47 प्रतिशत, यानी लगभग 3.8 करोड़ रुपये का फायदा मिला है। रिटर्न के लिहाज से इसे मामूली लाभ कहा जा सकता है।

अमिताभ बच्चन के दोनों फ्लैट्स मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय एक्सक्विजिट (Oberoi Exquisite) बिल्डिंग की 47वीं मंजिल पर हैं। इन्हें क्रमशः आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सुरजदेव शुक्ला के नाम बेचा गया है।

पहला ट्रांजैक्शन 31 अक्टूबर 2025 को रजिस्टर्ड हुआ, जिसमें 30 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया गया। दूसरा फ्लैट अगले दिन 1 नवंबर 2025 को रजिस्टर्ड हुआ। दोनों संपत्तियों के साथ कुल चार कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं।


जनवरी में बेचा था 83 करोड़ का डुप्लेक्स

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने कोई बड़ी प्रॉपर्टी डील की हो। इसी साल जनवरी 2025 में उन्होंने अंधेरी स्थित ‘द अटलांटिस’ बिल्डिंग में अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा था। उस डुप्लेक्स का कारपेट एरिया 5,185 स्क्वायर फीट था।

बच्चन परिवार के दूसरे प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट्स

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन दोनों ही रियल एस्टेट में काफी सक्रिय हैं। साल 2024 में अभिषेक बच्चन ने बोरीवली स्थित ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 15.42 करोड़ रुपये में छह फ्लैट खरीदे थे। उसी साल, अमिताभ और अभिषेक ने संयुक्त रूप से मुलुंड वेस्ट स्थित ओबेरॉय इटर्निया प्रोजेक्ट में 24.94 करोड़ रुपये में 10 फ्लैट्स खरीदे थे।

इसके अलावा, बच्चन परिवार ने हाल ही में मुंबई के पास अलीबाग में भी तीन प्लॉट्स खरीदे हैं। ये प्लॉट्स ‘ए अलीबाग’ फेज-2 प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिसे हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने विकसित किया गया है। इनकी कुल कीमत 6.59 करोड़ रुपये है और यह जमीन लगभग 9,557 वर्ग फुट में फैली है।

यह भी पढ़ें- Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले GMP हुआ आधा, जानें कब और कैसे देखें शेयरों का अलॉटमेंट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।