Get App

Land Acquisition Rules: सरकार बिना सहमति के ले सकती है आपकी जमीन? क्या हैं आपके कानूनी और संवैधानिक अधिकार

Land Acquisition Rules: क्या सरकार आपकी जमीन आपकी मर्जी के बिना छीन सकती है? जानिए, आपके पास क्या अधिकार हैं और कब आप इनकार कर सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 4:49 PM
Land Acquisition Rules: सरकार बिना सहमति के ले सकती है आपकी जमीन? क्या हैं आपके कानूनी और संवैधानिक अधिकार
सरकार को 'जनहित' में जनता से जमीन लेने का अधिकार है।

Land Acquisition Rules: देशभर में बुनियादी ढांचे और औद्योगिक परियोजनाओं के विस्तार के साथ भूमि अधिग्रहण काफी संवेदनशील मुद्दा बन गया है। ऐसे में अक्सर सवाल उठता है कि क्या सरकार किसी नागरिक की जमीन उसकी सहमति के बिना ले सकती है? इसका जवाब है– हां, कुछ स्थितियों में ले सकती है। लेकिन, इसकी एक तय कानूनी प्रक्रिया है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

जमीन लेने के मामले में संविधान और कानून क्या कहते हैं?

सरकार को 'जनहित' में जनता से जमीन लेने का अधिकार है। देश का संविधान और अधिग्रहण कानून, दोनों इसकी इजाजत देते हैं। अभी सरकार 'राइट टू फेयर कॉम्पेन्सेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इन लैंड एक्विजिशन, रीहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट एक्ट, 2013'(LARR Act) के तहत जमीन अधिग्रहण करती है।

यह कानून सुनिश्चित करता है कि सरकार या निजी कंपनी 'जनहित' में जब भी जमीन लें, तो जमीन मालिकों और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा मिले। अगर अधिग्रहण में किसी घर का जाता है, तो नया घर, या उसकी वाजिब कीमत, या फिर निर्माण में मदद दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें