Chakbandi: भारत को गांवों का देश कहा जाता है। आज भी देश की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी गांव में ही रहती है। उनका मूल व्यवसाय कृषि ही रहता है। देश की बढ़ती जनसंख्या और परिवार में होते बंटवारे से खेती की जमीन भी बंट जाती है। जिससे खेतों के आकार घट जाते हैं। ऐसे में एक किसान को खेती लायक जमीन एक ही जगह मुहैया कराना ही चकबंदी कहलाता है। किसानों की जरूरत को देखते हुए सरकार की ओर से यह नियम बनाया गया है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में अब तक पहले और दूसरे चरण की चकबंदी में 1,27,225 गांवों की चकबंदी हो चुकी है। 4497 गांवों में चकबंदी चल रही है।