मकान मालिक की प्रॉपर्टी पर किराएदार का हो सकता है कब्जा, जानिए कब

Property Rule: बहुत से लोग हैं जो अपने मकान को किराए पर देते है। कई बार मकान मालिक और किराएदार के बीच इतना गहरा रिश्ता हो जाता है कि सालों साल तक किराएदार बने रहते हैं। ऐसे में ये भी कहता हैं कि अगर किराएदार 12 साल तक रह लेता है तो वो प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक का दावा कर सकता है

अपडेटेड Apr 27, 2023 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
मकान मालिक को हमेशा अपना रेंट एग्रीमेंट रिन्यू करते रहना चाहिए। यदि संभव हो तो किराएदार को लंबे समय तक नहीं रखना चाहिए

Property Rule: कई बार लोग अपने घर के खाली कमरे को या फिर पूरे घर को ही किराए पर दे देते हैं। जब भी कोई मकान मालिक अपनी प्रॉपर्टी किसी को किराए पर देता हैं। तब उसे डर सताता रहता है कि कहीं किराएदार कुछ साल रहने के बाद उसके घर पर कब्जा ना कर लें। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई किराएदार 12 साल तक किसी भी प्रॉपर्टी में रहता है तो वो उस पर मालिकाना हक का दावा कर सकता है। कई बार इसी तरह के मामले शायद आपने देखे भी होंगे। वैसे भी मकान मालिक जब किराए से घर दें तो एग्रीमेंट जरूर बनवा लें।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसे कौन से नियम हैं। जिन पर किराएदार मकानमालिक दावा कर सकता है। आइए आज किराएदार और मकान मालिक से जुड़े इन जरूरी नियमों को ही जानते हैं। इन्हे जानने के बाद आप आसानी से अपना घर किराए पर दे सकते हैं। अगर आप एक किराएदार हैं तो आपको भी इन नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।

कब किराएदार कर सकते हैं कब्जा


वैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी किराएदार मकान मालिक की संपत्ति पर मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता है। लेकिन कुछ ऐसी शर्तें होती हैं। जहां पर किराएदार प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक का दावा कर सकता है। अगर कोई किराएदार 12 साल से रह रहा है। मकान मालिक की तरफ से उसे कोई रोक-टोक नहीं है। किराएदार को यह साबित करना होगा कि वो लगातार 12 साल से कब्जा किए हुए हैं। इसमें कोई ब्रेक नहीं हुआ है। कब्जा करने वाले को प्रॉपर्टी डीड, टैक्स रसीद, बिजली या पानी का बिल, गवाहों के एफिडेविट आदि की भी जरूरत होती है।

Flat खरीदने की है तैयारी, ऐसे में समझिए बिल्‍ट अप और कार्पेट एरिया का पूरा गणित

कैसे करें बचाव?

अपने घर को किराए पर देते समय मकान मालिक रेंट एग्रीमेंट बनवा लेना चाहिए। इसके बाद समय – समय पर इसे रिन्यू करते रहें। ऐसे यह आपके पास एक सबूत के तौर पर रहेगा कि आपने अपनी संपत्ति किसी दूसरे व्यक्ति को किराए पर दी है। इस स्थिति में कोई भी किराएदार उस पर मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता है। बता दें कि अगर किसी व्यक्ति ने किसी भी प्रॉपर्टी पर 12 साल से कब्जा जमाए हुए है तो कानून भी उसी के साथ रहता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 19, 2023 1:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।