Property Market: दिल्ली का खान मार्केट ने विश्व में महंगी रिटेल लोकेशन में अभी भी अपनी जगह बनाई हुई है। Cushman & Wakefield की मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक खान मार्केट ने दुनिया के 22वें सबसे महंगे रिटेल स्थान में अपनी जगह बनाई है। इस साल इटली के शहर मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने सभी को पछाड़ते हुए, दुनिया की दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट का खिताब जीता है। पहले स्थान पर इससे पहले न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू का कब्जा था।