Get App

दिल्ली की खान मार्केट ने बनाया एक और रिकॉर्ड! दुनिया के सबसे महंगे रिटेल हॉटस्पट में बनाई जगह

Property Market: दिल्ली का खान मार्केट ने विश्व में महंगी रिटेल लोकेशन में अभी भी अपनी जगह बनाई हुई है। Cushman & Wakefield की मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक खान मार्केट ने दुनिया के 22वें सबसे महंगे रिटेल स्थान में अपनी जगह बनाई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 4:43 PM
दिल्ली की खान मार्केट ने बनाया एक और रिकॉर्ड! दुनिया के सबसे महंगे रिटेल हॉटस्पट में बनाई जगह
Property Market: दिल्ली का खान मार्केट ने विश्व में महंगी रिटेल लोकेशन में अभी भी अपनी जगह बनाई हुई है।

Property Market: दिल्ली का खान मार्केट ने विश्व में महंगी रिटेल लोकेशन में अभी भी अपनी जगह बनाई हुई है। Cushman & Wakefield की मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक खान मार्केट ने दुनिया के 22वें सबसे महंगे रिटेल स्थान में अपनी जगह बनाई है। इस साल इटली के शहर मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने सभी को पछाड़ते हुए, दुनिया की दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट का खिताब जीता है। पहले स्थान पर इससे पहले न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू का कब्जा था।

खान मार्केट का किराया

खान मार्केट में किराए की दरें सालाना 229 डॉलर प्रति वर्ग फुट यानी 19,330 रुपये हैं, जो इसे भारत की सबसे महंगी हाई स्ट्रीट बनाती हैं। इस साल इसमें 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खान मार्केट अपनी शानदार ब्रांड्स, प्रीमियम बुटीक और चुनिंदा ग्राहकों की वजह से हमेशा चर्चा में रही है।

दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट

इस साल इटली के शहर मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट का खिताब जीता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी यूरोपीय स्ट्रीट ने इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें