Get App

Dharavi Redevelopment: अदाणी प्रॉपर्टीज एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी का करेगी पुनर्विकास

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के मध्य में स्थित एशिया के सबसे बड़ी झोपड़पट्टी Dharavi के पुनर्विकास के लिए Adani Properties की नियुक्ति को महाराष्ट्र सरकार ने अंतिम मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में Adani Realty, DLF और Naman Group नामक तीन कंपनियों ने धारावी में झुग्गीवासियों के पुनर्विकास और पुनर्वास के लिए बोलियां लगाईं थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2023 पर 9:39 AM
Dharavi Redevelopment: अदाणी प्रॉपर्टीज एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी का करेगी पुनर्विकास
Dharavi redevelopment project को अगले 17 वर्षों के भीतर पूरा करना और अगले सात वर्षों के दौरान पुनर्वास करना है। ऐसा महाराष्ट्र सरकार का लक्ष्य है

Dharavi Redevelopment: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के मध्य में स्थित एशिया के सबसे बड़ी झोपड़पट्टी (slum cluster) धारावी (Dharavi) के पुनर्विकास के लिए अदाणी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) की नियुक्ति को अंतिम मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने 29 नवंबर को धारावी पुनर्विकास परियोजना (Dharavi redevelopment project) के लिए वित्तीय बोलियां खोलीं। इसमें अदाणी रियल्टी (Adani Realty), डीएलएफ (DLF) और नमन ग्रुप (Naman Group) नामक तीन कंपनियों ने धारावी में झुग्गीवासियों के पुनर्विकास और पुनर्वास के लिए बोलियां प्रस्तुत की थीं। पिछले 15 वर्षों में कई असफल प्रयासों के बाद सफल बोलीदाता का चयन धारावी पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है।

20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली परियोजना के विजेता का निर्धारण उच्चतम प्रारंभिक निवेश प्रतिज्ञा (highest initial investment pledge) के आधार पर किया गया। महाराष्ट्र सरकार का लक्ष्य इस परियोजना को अगले 17 वर्षों के भीतर पूरा करना और अगले सात वर्षों के दौरान पुनर्वास करना है।

13 जुलाई, 2023 को एक सरकारी प्रस्ताव (government resolution (GR) में महाराष्ट्र आवास विभाग (Maharashtra Housing Department) ने धारावी के पुनर्विकास के लिए अदाणी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) की नियुक्ति को अंतिम मंजूरी दे दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें