Dharavi Redevelopment: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के मध्य में स्थित एशिया के सबसे बड़ी झोपड़पट्टी (slum cluster) धारावी (Dharavi) के पुनर्विकास के लिए अदाणी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) की नियुक्ति को अंतिम मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने 29 नवंबर को धारावी पुनर्विकास परियोजना (Dharavi redevelopment project) के लिए वित्तीय बोलियां खोलीं। इसमें अदाणी रियल्टी (Adani Realty), डीएलएफ (DLF) और नमन ग्रुप (Naman Group) नामक तीन कंपनियों ने धारावी में झुग्गीवासियों के पुनर्विकास और पुनर्वास के लिए बोलियां प्रस्तुत की थीं। पिछले 15 वर्षों में कई असफल प्रयासों के बाद सफल बोलीदाता का चयन धारावी पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है।
