Get App

Investment For Children: बच्चों के लिए ये हैं निवेश के बेहतरीन विकल्प, उनका भविष्य बनेगा मजबूत

Investment For Children: बाल दिवस 2025 के मौके पर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सही निवेश विकल्प चुनना बहुत जरूरी है। सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, NSC, ULIP, म्यूचुअल फंड SIP और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी योजनाएं बच्चों की शिक्षा और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो टैक्स छूट और सुरक्षित रिटर्न का मौका भी देती हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 2:37 PM
Investment For Children: बच्चों के लिए ये हैं निवेश के बेहतरीन विकल्प, उनका भविष्य बनेगा मजबूत

हर माता-पिता के लिए बच्चों का आर्थिक भविष्य सुरक्षित करना सबसे जरूरी जिम्मेदारी होती है। बच्चों की शिक्षा, शादी और जीवन की अन्य जरूरतों के लिए बड़ी रकम की जरूरत पड़ती है। ऐसे में बच्चों के लिए सही निवेश विकल्प चुनना उनका आने वाला समय संवार सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना: बेटियों के लिए विशेष सुरक्षा

यह योजना खास तौर पर बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुरू की गई है। माता-पिता या अभिभावक 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं, जो 21 साल या लड़की की शादी (18 वर्ष के बाद) पर मैच्योर होता है। मौजूदा दर 8.2% सालाना है, जिसमें सालाना ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है। इसमें धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF): सुरक्षित और दीर्घकालिक निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें