Get App

'नोएडा में प्रीमियम घरों की जबरदस्त डिमांड': Experion Developers ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में ₹1,000 करोड़ के निवेश के किया ऐलान, CEO ने बताई डिटेल्स

Noida News: एक्सपीरियन डेवलपर्स के सीईओ नागराजू राउथु ने कहा, "सेक्टर 45 में एक्सपीरियन एलिमेंट्स को मिले जबरदस्त प्रसिद्धि ने नोएडा में प्रीमियम आवासों की मजबूत मांग को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है। सेक्टर 151 में हमारा अधिग्रहण इस मांग का सीधा प्रमाण है, जो नोएडा के बाजार के निरंतर विकास में हमारे विश्वास को दर्शाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 7:23 PM
'नोएडा में प्रीमियम घरों की जबरदस्त डिमांड': Experion Developers ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में ₹1,000 करोड़ के निवेश के किया ऐलान, CEO ने बताई डिटेल्स
Noida News: एक्सपीरियन डेवलपर्स ने सेक्टर- 151 में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है (फाइल फोटो- REUTERS)

Noida News: नोएडा रियल एस्टेट मार्केट में अपनी पैठ को मजबूत करने के लिए एक्सपीरियन डेवलपर्स लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। 100% एफडीआई फंडेड रियल एस्टेट डेवलपर ने नोएडा के सेक्टर-151 में प्रमुख जगह पर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ कंपनी इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने पर काम कर रही है। बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित सेक्टर-151 तेजी से लक्जरी आवासीय विकास के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

एक्सपीरियन डेवलपर्स के सीईओ नागराजू राउथु ने कहा, "सेक्टर 45 में एक्सपीरियन एलिमेंट्स को मिले जबरदस्त प्रसिद्धि ने नोएडा में प्रीमियम आवासों की मजबूत मांग को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है। सेक्टर 151 में हमारा अधिग्रहण इस मांग का सीधा प्रमाण है, जो नोएडा के बाजार के निरंतर विकास में हमारे विश्वास को दर्शाता है। यह निवेश हमें असाधारण प्रोजेक्ट विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है जो अपेक्षाओं से बढ़कर हैं। यह लक्जरी जीवन के लिए नए मानक स्थापित करते हैं।"

एक्सपीरियन एलिमेंट्स ने नोएडा में रियल एस्टेट सेक्टर में एक अलग ही पहचान बना ली है। टॉप-लेवल सुविधाओं से लैस 3 और 4 bhk कन्टेम्प्रररी अपार्टमेंट सोच-समझकर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि सेक्टर 45 के केंद्र में स्थित यह प्रोजेक्ट युवा पेशेवरों और बढ़ते परिवारों से लेकर लंबी अवधि में लाभ चाहने वाले निवेशकों तक सभी आकांक्षाओं को पूरा करती है।

कंपनी का दावा है कि उनके प्रोजेक्ट की जबरदस्त मांग है। एक्सपीरियन डेवलपर्स एक पूर्ण रूप से FDI-फंडेड रियल एस्टेट डेवलपर है जो प्रीमियम आवासीय, कमर्शियल और मिक्स्ड यूज इमारतें बनाती है। सिंगापुर की एक्सपीरियन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने का दावा करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें