Get App

सिर्फ ₹100 में फ्रांस में खरीदें अपना घर! कारण जानकर रह जाएंगे दंग

सोचिए, अगर आपको कोई कहे कि यूरोप के खूबसूरत देश फ्रांस में सिर्फ 100 रुपये में घर मिल रहा है, तो आप क्या करेंगे? वहां घर खरीदने या अपनी लाइफ फ्रांस के शहर में बिताने का प्लान करेंगे। अगर आप भी ऐसा करने चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 11:05 AM
सिर्फ ₹100 में फ्रांस में खरीदें अपना घर! कारण जानकर रह जाएंगे दंग
सोचिए, अगर आपको कोई कहे कि यूरोप के खूबसूरत देश फ्रांस में सिर्फ 100 रुपये में घर मिल रहा है, तो आप क्या करेंगे?

सोचिए, अगर आपको कोई कहे कि यूरोप के खूबसूरत देश फ्रांस में सिर्फ 100 रुपये में घर मिल रहा है, तो आप क्या करेंगे? वहां घर खरीदने या अपनी लाइफ फ्रांस के शहर में बिताने का प्लान करेंगे। अगर आप भी ऐसा करने चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। फ्रांस के एंबर (Ambert) नाम के छोटे शहर में आपका ये सपना पूरा हो सकता है। लेकिन इसमें कुछ शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करने पर ही यूरोप में 100 रुपये मे घर मिल जाएगाक्या आप तैयार हैं इस मौके को एक मिशन में बदलने के लिए?

क्या है ये 1 यूरो यानी 100 रुपये में हाउस स्कीम?

फ्रांस के दक्षिण-पूर्व में स्थित एंबर शहर जिसकी आबादी अब केवल 6,500 के आसपास रह गई है। वहां प्रशासन ने खाली और जर्जर मकानों को महज 1 यूरो (लगभग 100 रुपये) में बेचने का फैसला लिया है। इसका मकसद है शहर की गिरती जनसंख्या को रोकना और नई जिंदगी को वहां बसाना। लेकिन इस सुनहरे ऑफर के पीछे कुछ कड़वी शर्तें भी हैं।

ये शर्तें पूरी होनी है जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें