गाजियाबाद में बनेगा नया शहर, वसुंधरा-वैशाली से होगा बड़ा, इन 10 गांवों के किसान बन जाएंगे करोड़पति!

New City in Ghaziabad: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर है। इस शहर में करीब 15 साल बाद कोई नई टाउनशिप डेवलप करने की योजना है। 1300 एकड़ से अधिक भूमि पर विकसित होने वाली यह टाउनशिप वैशाली और वसुंधरा से बड़ी और लगभग इंदिरापुरम के साइज की होगी

अपडेटेड Aug 06, 2024 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
New City in Ghaziabad: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर है।

New City in Ghaziabad: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर है। इस शहर में करीब 15 साल बाद कोई नई टाउनशिप डेवलप करने की योजना है। 1300 एकड़ से अधिक भूमि पर विकसित होने वाली यह टाउनशिप वैशाली और वसुंधरा से बड़ी और लगभग इंदिरापुरम के साइज की होगी। टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। ट्रांसपोर्ट के लिए मेट्रो के अलावा रैपिड रेल और ई-बस की सुविधा होगी। इस नए शहर का नाम हरनंदीपुरम होगा, जो इंदिरापुरम की तरह तर्ज पर बसाया जाएगा।

GDA ने दी मंजूरी

मधुबन बापूधाम योजना के 15 साल बाद हरनंदीपुरम परियोजना को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। मेरठ में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की 165वीं बोर्ड बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई, लेकिन सुविधाओं के मामले में यह काफी आगे होगी।

इन 8 गांव के किसान बन जाएंगे करोड़पति


इस बीच जीडीए ने हरनंदीपुरम नाम से नई टाउनशिप को मंजूरी दे दी है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के मुताबिक टाउनशिप गाजियाबाद शहर के उत्तर में पाइपलाइन रोड से पूर्व में उत्तरी पेरिफेरल रोड और दक्षिण में मोर्टी तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीडीए नगला फिरोजपुर, मोहनपुर, मोरटा, भाईपुर, अटौर, चंपत नगर, शमशेर, भेंड़ा खुर्द, मथुरापुर और शाहपुर मोरटा आदि गांवों में जमीन का अधिग्रहण करेगा। लगभग 5000 रुपये करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। हालांकि, इसमें जीडीए और राज्य सरकार की बराबर हिस्सेदारी होगी। इसमें छोटे-बड़े रेजिडेंशियल लैंड होंगे। इसके अलावा बहुमंजिला बिल्डिंग भी बनाई जाएंगी। योजना का खाका सड़क और रैपिड रेल नेटवर्क को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

नई टैक्स रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं? ऐसे अपनी टैक्स-सेविंग्स काफी बढ़ा सकते हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।