एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने और अपने पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की कंपनी HRX Digitech LLP के तहत मुंबई के चांदीवली में 3 ऑफिस खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि यह डील 31 करोड़ रुपये में हुई है। प्रॉपस्टैक के मुताबिक, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि तीनों ऑफिस यूनिट अंधेरी ईस्ट स्थित बूमरैंग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर हैं। इन यूनिट्स को मनीष कृष्णगोपाल बाजारी, शालिनी मनीष बाजारी और बाजस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है।
नए खरीदे गए ऑफिसेज की डील 9 जुलाई 2025 को रजिस्टर हुई। तीनों ऑफिस 13546 वर्ग फुट में फैले हुए हैं। इस लेनदेन में 30000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस और 1.86 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी शामिल है।
पिछले साल भी इसी बिल्डिंग में खरीदे थे ऑफिस
यह HRX Digitech LLP की बूमरैंग बिल्डिंग में पहली खरीद नहीं है। पिछले साल ऋतिक रोशन ने इसी इमारत की 5वीं मंजिल पर कंपनी के नाम से 5 ऑफिस यूनिट खरीदी थीं। यह डील लगभग 37.75 करोड़ की थी। इन ऑफिसेज का कुल क्षेत्रफल 17,389 वर्ग फुट है। यह डील 5 सितंबर, 2024 को रजिस्टर हुई थी। ट्रांजेक्शन में 2.26 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल थी।
इस साल जून में खबर आई थी कि ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में अपनी 3 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज को कुल 6.75 करोड़ रुपये में बेचा है। तीनों प्रॉपर्टीज के लिए लेन-देन मई 2025 में पूरा हुआ।
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर, अनिल कपूर, आशुतोष राणा भी हैं। फिल्म में बॉबी देओल ने एक छोटी सी भूमिका निभाई है। फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 2019 में आई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, अनुप्रिया गोयनका, आशुतोष राणा अहम रोल में दिखे थे।