IGE India Pvt Ltd ने मुंबई के पॉश रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ओबेरॉय थ्री सिक्स्टी वेस्ट (Oberoi Three Sixty West) में 16,000 वर्ग फुट एरिया में फैले दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन अपार्टमेंट्स से समुद्र का मनोरम दृश्य नजर आता है। सीआरईमैट्रिक्स को मिले डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, यह डील लगभग 151 करोड़ रुपये में हुई है।
बायर ने ओबेरॉय रियल्टी की एक सब्सिडियरी ओएसिस रियल्टी से वर्ली में ऐनी बेसेंट रोड पर स्थित प्रोजेक्ट की 58वीं और 59वीं मंजिल पर दो फ्लैट खरीदे हैं। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, 8,036 वर्ग फुट एरिया वाले हर अपार्टमेंट की एग्रीमेंट वैल्यू 75.50 करोड़ रुपये है।
दोनों प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 8 सितंबर, 2022 को हुई, जिसकी स्टैम्प ड्यूटी 4.53 करोड़ रुपये थी। एक अपार्टमेंट के साथ कुल छह कार पार्किंग भी मिली हैं।
ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिलने के बाद बढ़ी हैं कीमतें
Indextap.com के सीईओ और कोफाउंडर अभिषेक किरण गुप्ता ने कहा, “IndexTap मोबाइल ऐप पर चेक करने पर पता चलता है कि Three Sixty West पर ज्यादा ट्रांजेक्शन 2020-21 में हुए, जिनकी रेंज 65,000-70,000 रुपये वर्ग फुट थी। वहीं 7,530 वर्ग फुट के एक अपार्टमेंट का सौदा 47-50 करोड़ रुपये में हुआ था। इस प्रोजेक्ट को पिछले महीने ही ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला था, जिसके बाद प्रोजेक्ट की ट्रेड वैल्यू में खासा इजाफा हुआ।”
बायर रेडी टू मूव प्रॉपर्टी को दे रहे तरजीह
उन्होंने कहा, हाल में सितंबर, 2022 में हुआ 8,036 वर्ग फुट यूनिट साइज का ट्रांजेक्शन 75.5 करोड़ रुपये में हुआ, जो लगभग 95,000 रुपये प्रति वर्ग फुट कीमत पर था। इससे एक बार फिर साबित हुआ है कि होमबायर्स रेडी टू मूव प्रॉपर्टीज को प्राथमिकता देते हैं। साथ ही मुंबई में लग्जरी हाउस के लिए अभी काफी डिमांड है। इस संबंध में बायर और सेलर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, IGE India Pvt Ltd की स्थापना 1930 में हुई थी और यह जनरल इलेक्ट्रिक और डाबरीवाला फैमिली का ज्वाइंट वेंचर व्हीकल है।